Viral Video: देशभर में नवरात्रि का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है, इसके बाद दशहरे को लेकर भी लोगों में खूब क्रेज होता है. नवरात्रि में कई जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं, जिनमें गरबा जैसे इवेंट शामिल हैं. खासतौर पर गुजरात में गरबा का खूब क्रेज है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गरबा खेलने आए कुछ लोग डरावना वेश बनाकर आए हैं. ये लोग भूतिया और डरावनी नन बनकर गरबा खेलने पहुंचे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू हो गई.
वायरल हुआ लड़कों का डांस
सोशल मीडिया पर लोगों ने गरबा खेलने के इस तरीके पर सवाल उठाए और इस वीडियो में दिख रहे लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. भूतिया स्टाइल में गरबा खेल रहे इन लोगों का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसके बाद ये खूब वायरल हो रहा है.
भीड़ के बीच किया गरबा
दरअसल गरबा में डांडिया खेला जाता है, जिसके लिए सभी तैयार होकर आते हैं और खूबसूरत कपड़े पहनते हैं. इसी गरबे में अचानक कुछ लोग हॉलीवुड फिल्म द नन वाली चुड़ैल का अवतार लेकर पहुंच गए. इतना ही नहीं इन लोगों ने जमकर डांस भी किया और डांडिया भी खेला. आसपास खड़े लोग इन लोगों को हैरानी से देख रहे थे, साथ ही कुछ लोग इनका अतरंगी डांस देखकर हंस भी रहे थे.
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ज्यादातर लोगों ने इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. वहीं कुछ लोगों ने इसे मजाक में भी लिया. एक यूजर ने लिखा कि मुफ्त में आज 'द नन' देखने को मिल गई. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि फेमस और वायरल होने के लिए इन लड़कों ने ये तरीका अपनाया है, जो नवरात्रि जैसे त्योहार में काफी अजीब है.