Necklace Saves Life: भारत में एक दोहा सदियों से बहुत प्रचलित है. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय.  इस दोहे का मतलब है जिसकी रक्षा खुद भगवान करते हैं उसे कोई नहीं मार सकता. फिर भले ही उसका दुश्मन सारा जमाना क्यों ना हो. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही घटना बेहद वायरल हो रही है. इस घटना के बारे में जानने के बाद आपको भी यह दोहा सच मालूम होता हुआ दिखाई देगा. यह घटना अमेरिका के कोलोराडो की बताई जा रही है.सोशल मीडिया पर यह घटना काफी वायरल हो रही है. 


गले में पड़ी चेन ने बचाई जान


आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा की कोई विलन जब हीरो पर बुलेट फायर करता है. तो हीरो की जेब में या गले में कोई ऐसी चीज पड़ी होती है. जिसमें वह बुलेट टकरा जाती है. और हीरो की जान बच जाती है. ऐसा फिल्मों में देखा होगा हमने इसलिए कहा क्योंकि हकीकत में ऐसा देखना बेहद मुश्किल होता है. बहुत कम लोगों की इतनी अच्छी किस्मत होती है. लेकिन अमेरिका के कोलोराडो में बिल्कुल ऐसी ही घटना देखने को मिली है.


बीते मंगलवार एक व्यक्ति पर किसी ने पॉइंट 22 कैलिबर की पिस्तौल से गोली चलाई. लेकिन शख्स की जान बच गई. क्योंकि उसके गले में एक मोटी चेन पड़ी थी. गोली उसी चैन में फंस गई थी. जिसके चलते वह शरीर के अंदर नहीं धंस पाई. अगर व्यक्ति के गले में चेन ना होती. तो यकीनन उसकी मौत हो जाती. क्योंकि गोली उसके गले में मारी गई थी. इस हादसे के बारे में जानने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह हादसा काफी वायरल हो रहा है. 


हुआ बस हल्का सा घाव


अमेरिकी पुलिस ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि दो व्यक्तियों में आपस में बहस हो रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर फायर कर दिया. जिसे गोली मारी गई थी उस व्यक्ति ने गले में 10 मिमी की चेन पहनी थी. गोली उसकी चेन में फंस गई. जिसके चलते उसकी गर्दन में सिर्फ एक हल्का सा छेद हुआ. चेन सिल्वर प्लेटेड थी लेकिन सिल्वर की नहीं थी. अगर सिल्वर की होती तो शायद गोली अंदर घुस जाती क्योंकि सिल्वर काफी नरम धातु होती है. इस घटना के बाद पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें: फ्रिज में छिपकर बैठा था खतरनाक किंग कोबरा, देखते ही उड़ गए सबके होश- वीडियो आया सामने