पालतू कुत्ते टोक्यो के साथ मस्ती करते नजर आए ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, शेयर की दिल जीत लेने वाली तस्वीरें
सोशल मीडिया पर टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें नीरज चोपड़ा को अपने पालतू कुत्ते टोक्यो के साथ मस्ती करते देखा जा रहा है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को हाल ही में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा है. फिलहाल इन दिनों नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से सुर्खियां बटोर रही है.
दरअसल ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के लिए पूर्व में ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने उनसे की गई खास मुलाकात में उन्हें एक प्यारा सा पिल्ला भेंट किया था. खैर वह प्यारा सा पिल्ला अब बड़ा हो गया है, जिसके साथ ली गई कुछ तस्वीरों को नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की अविश्वसनीय स्वर्ण पदक जीत के लिए डॉगी का नाम टोक्यो रखा गया था. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में नीरज चोपड़ा को टोक्यो के साथ मस्ती करते और क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा रहा है. नीरज चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने प्यारे टोक्यो की तस्वीरों को शेयर किया है.
View this post on Instagram
एक तस्वीर में नीरज चोपड़ा को टोक्यो के कान पकड़े हुए देखा जा सकता है. खबर लिखे जाने तक तस्वीर को सोशल मीडिया पर 7 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. जिसके साथ ही अभिनव बिंद्रा ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है. जिस पर हजारों यूजर्स तेजी से रिएक्शन करते देखे जा रहे हैं. वहीं अभिनव बिंद्रा ने भी पोस्ट पर कमेंट करते देखे जा रहे हैं. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है 'टोक्यो अब बड़ा हो गया है.'
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में गिरते दिखे उल्का पिंड, नजारा देख सकते में आए लोग
घोंसले में घुस बच्चों को बनाया जहरीले सांप ने अपना शिकार, पक्षी के जोड़े ने किया पलटवार