Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में बुजुर्ग फैन के छुए पैर, विनम्रता से जीता लाखों का दिल
Neeraj Chopra Trending Video: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का एक वीडियो यूजर्स का दिल जीत रहा है जिसमें वह अपने बुजुर्ग फैन के पैर छूते दिख रहे हैं.
![Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में बुजुर्ग फैन के छुए पैर, विनम्रता से जीता लाखों का दिल Neeraj Chopra touches elderly fan Feet in viral video Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में बुजुर्ग फैन के छुए पैर, विनम्रता से जीता लाखों का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/5c682f510f123414e12f979ecc72705b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neeraj Chopra Viral Video: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के लिए गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) सेंशेशन बने हुए हैं. आए दिन उनसे जुड़े कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक महीने में दूसरी बार स्टॉकहोम डायमंड लीग (Diamond League) मीट के दौरान अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है और सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है.
अब उनसे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक फैन का पैर छूते नजर आ रहे हैं.
So down to earth this person @Neeraj_chopra1 ❣️Took blessing from an elderly fan. That speaks volumes. Love you ❤️ pic.twitter.com/jjo9OxHABt
— Your ❤️ (@ijnani) June 30, 2022
दरअसल सामने आए वीडियो में नीरज चोपड़ा की विनम्रता को देख हर कोई उनका फैन हो गया है. वीडियो में नीरज अपने एक बुजुर्ग फैन के पैर छुते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टॉकहोम में प्रशंसकों के झुंड के साथ बातचीत करते और तस्वीरे खींचने के दौरान उनसे विदा लेते समय नीरज ने अपने बुजुर्ग शख्स के पैर छुए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो दो लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बुजुर्ग फैन के पैर छुने के बाद वापस जाते समय एक फैन को नीरज की तारीफ करते हुए 'सो डाउन टू अर्थ' कहते सुना जा रहा है.
बता दें कि जून के महीने की शुरुआत में तुर्कू में पावो नूरमी खेलों (Pavo Nurmi Athletics Meet) के दौरान नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 89.30 मीटर का थ्रो कर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था. जिसके बाद अब उन्होंने 30 जून को एक महीने के अंदर दूसरी बार स्टॉकहोम डायमंड लीग (Diamond League) में 89.94 मीटर के थ्रो के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अपने टास्क को पूरा करता ये कुत्ता बहुत है स्मार्ट, यूजर्स हो गए इसके फैन
Watch: दूल्हे का चेहरा देखकर रोने लगी दुल्हन, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)