पहले प्रदूषण की मार, फिर भूकंप के तेज झटके, दिल्ली वालों ने सोशल मीडिया पर कर दी मीम्स की बौछार, आप भी देखें
Delhi Earthquake Memes: दिल्ली के लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने मीम्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बाहर जहरीली हवा, अंदर भूकंप, जाएं तो जाएं कहां?'

Earthquake and Delhi Air Pollution: दिल्ली के लोग इस समय मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. दिल्ली में एयर क्वालिटी सबसे खराब स्थिति में पहुंच गई है. प्रदूषित हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कत होने लगी है. यहां तक कि सरकार को दो दिनों के लिए स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है. ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की स्थिति आई हो. जहरीली हवा की वजह से लोग दिल्ली छोड़कर जाने पर भी विचार करने लगे हैं. वहीं, बीती रात दिल्ली में भूकंप के तेज झटके भी महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.
रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए. झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, नेपाल में भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग बेघर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स
दिल्ली के लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने मीम्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बाहर जहरीली हवा, अंदर भूकंप, जाएं तो जाएं कहां?' एक और यूजर ने लिखा, 'ये दुख काहे खत्म नहीं होता.' एक और यूजर ने लिखा, 'अब तो आदत सी हो गई है.' आप भी देखें ये वायरल मीम्स.







ये भी पढ़ें-
पहले की बहस और फिर दनादन दाग दी कई गोलियां, दिल दहला देगा बाप-बेटे की हत्या का ये खौफनाक VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























