नेपाल का देसी माइकल जैक्सन, हिंदी गाने पर चचा के ब्रेक डांस ने उड़ाया गर्दा
Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें एक चाचा अचानक स्टेज पर चल रहे ग्रुप डांस में घुस आते हैं और फिर शुरू होता है ब्रेक डांस का गर्दा.

Trending Video: डांस के दीवानों को किसी से कोई मतलब नहीं है, उन्हें जहां मौका मिलता है वो अपने कदमों को स्टेज पर पटक पटक कर स्टेज ही तोड़ डालते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई डांस के चाहने वालों को देखा होगा जिनमें थिरकने का कीड़ा होता है. लेकिन किसी चाचा को आपने कभी ब्रेक डांस करके महफिल लूटते देखा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें एक चाचा टाइप अंकल स्टेज पर चल रहे ग्रुप डांस में अचानक एंट्री लेते हैं और फिर उसके बाद जो होता है वो कोई सोच भी नहीं सकता. ब्रेक डांस करके चाचा ऐसी महफिल लूटते हैं कि डांस करने वाले भी खड़े होकर उन्हें ताकने लग जाते हैं.
देसी माइकल जैक्सन बन चाचा ने किया ब्रेक डांस
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. जहां दर्जनों लोग स्टेज पर चढ़कर नाच रहे हैं वहीं एक अकेले चाचा अपने ब्रेक डांस से पूरी महफिल का ध्यान अपनी ओर खींच बैठे. वीडियो में एक समारोह के दौरान स्टेज पर खड़े होकर कई लोग डांस कर रहे हैं. तभी स्टेज पर देसी माइकल जैक्सन उर्फ टोपी वाले चाचा आते हैं और अपनी टांगों और हाथों को एक दूसरे में उलझाना शुरू कर देते हैं. पहले तो लोगों को उनका ये डांस फॉर्मेट समझ नहीं आता, लेकिन फिर बाद में लोग समझ जाते हैं कि ये चाचा स्टाइल ब्रेक डांस है.
View this post on Instagram
स्टेज पर चढ़ चाचा ने उड़ाया गर्दा
डांस के दौरान चाचा कुर्ते पजामे पर जैकेट पर और काली टोपी लगाकर एक दम देसी माइकल जैक्सन जैसे दिख रहे हैं. हालांकि उनका ब्रेक डांस देखकर शायद माइकल जैक्सन भी शर्म से पानी पानी हो जाते. एक बाद एक टांगो को स्टेज पर पटकना, फिर हाथों को हवा में उलझाकर उसी मुद्रा में रुक जाने वाला ये अंदाज लोगों को काफी हंसा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसने काफी गर्दा मचाया हुआ है. वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Everything About Nepal के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर ये शख्स किसी पर गिर भी जाएगा तो भी लोग उसे डांस का ही नाम देंगे. एक और यूजर ने लिखा...ये तो भिड़े के चाचा लग रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देसी माइकल जैक्सन आ गया है, हट जाओ.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

