Watch: नेपाली खिलाड़ी ने पेश की क्रिकेट में खेल भावना की मिसाल, इस वजह से हो रही सराहना
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेपाली क्रिकेट टीम को खेल भावना की मिसाल पेश करते देखा जा रहा है. यूजर्स जिसे लेकर उनकी सराहना कर रहे हैं.
Trending News In Hindi: क्रिकेट का खेल दुनियाभर में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है. वहीं कई मामलों में क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों को आक्रामक होते देखा गया है. वहीं खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर दिखाए गए सौहार्द ने इस खेल को हमेशा आगे बढ़ाया है. ऐसा ही कुछ नेपाल और आयरलैंड के मैच के बीच देखने को मिला जब नेपाली क्रिकेटरों ने क्रिकेट में खेल की भावना दिखाई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी सराहना हो रही है.
दरअसल मस्कट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान नेपाल के विकेटकीपर मोहम्मद आसिफ शेख के पास आयरलैंड के एंडी मैकब्राइन को आउट करने का मौका आया, जिसे उन्होंने खेल की भावना दिखाते हुए आउट नहीं किया और ऐसा करते ही उन्होंने लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. जिसके बाद मैच की कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर ने कहा कि यह आईसीसी के लिए 2022 के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के लिए नामांकित व्यक्ति है.
Hopefully this moment will win “ @ICC Spirit of the Year” award for @CricketNep. @CricketBadge was spot on with his comments in the commentary box.
— Abhishek Shekhawat (@abhi07cricket) February 14, 2022
A moment to cherish for @Sandeep25 . Well done #Cricket @cricketireland #OmanCricket @ICC @momocricket pic.twitter.com/FvqMTGnJO5
मैच के दौरान यह पल तब आया जब 19वें ओवर में बल्लेबाज मार्क अडायर ने कमल सिंह ऐरी की एक गेंद को जोर से मारने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. जिसके बाद अडेयर और मैकब्राइन ने तेजी से सिंगल लेने का फैसला किया और दौड़ पड़े. इसके बाद तेज गेंदबाज ऐरी ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की और रन आउट करने का प्रयास किया, और वह गलती से मैकब्राइन से टकरा गया. जिसके कारण मैकब्राइन गिर पड़े और स्ट्राइकर एंड तक नहीं पहुंच पाए.
1/9) 🎙️It's been so inspiring to see this moment go that viral around the world. There's a few things I might not have got across in the moment on commentary that I wanted to explain as to what made it so special & why Nepali cricket should be so proud
— Andrew Leonard (@CricketBadge) February 15, 2022
A #SpiritofCricket thread pic.twitter.com/CoqSt8uw3x
वहीं इस दौरान गेंदबाज ने गेंद को विकेटकीपर मोहम्मद आसिफ शेख के पास भेज दिया था, जिसके बाद खेल की भावना दिखाते हुए विकेटकीपर ने बेल्स को नहीं गिराया और मैकब्राइन सुरक्षित रूप से क्रीज पर आ गए. जिसके बाद क्रिकेट कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड ने बाद में ट्विटर पर बताया कि नेपाल भले ही मैच हार गया हो, लेकिन निस्संदेह उन्होंने क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया. एंड्रयू लियोनार्ड ने ट्वीट कर नेपाली कप्तान संदीप लामिछाने की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने ही शेख को मैकब्राइन को रन आउट नहीं करने का निर्देश दिया था.
फिलहाल नेपाल की टीम ने मैच को हारने के बाद भी लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. क्रिकेट के मैदान पर दिल को छू लेने वाले इस पल ने न केवल कमेंटेटर बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान तेजी से अपनी ओर आकर्षित किया है. नेपाल ने आयरलैंड के खिलाफ भले ही मैच 16 रन से गंवा दिया, लेकिन शेख और नेपाली कप्तान संदीप लामिछाने के फैसले के कारण निश्चित रूप से सभी का दिल जीत लिया.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: डांस के बीच स्टंट दिखाना युवकों को पड़ा भारी, हुआ ये हाल कि छूटी लोगों की हंसी