Trending News In Hindi: क्रिकेट का खेल दुनियाभर में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है. वहीं कई मामलों में क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों को आक्रामक होते देखा गया है. वहीं खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर दिखाए गए सौहार्द ने इस खेल को हमेशा आगे बढ़ाया है. ऐसा ही कुछ नेपाल और आयरलैंड के मैच के बीच देखने को मिला जब नेपाली क्रिकेटरों ने क्रिकेट में खेल की भावना दिखाई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी सराहना हो रही है.
दरअसल मस्कट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान नेपाल के विकेटकीपर मोहम्मद आसिफ शेख के पास आयरलैंड के एंडी मैकब्राइन को आउट करने का मौका आया, जिसे उन्होंने खेल की भावना दिखाते हुए आउट नहीं किया और ऐसा करते ही उन्होंने लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. जिसके बाद मैच की कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर ने कहा कि यह आईसीसी के लिए 2022 के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के लिए नामांकित व्यक्ति है.
मैच के दौरान यह पल तब आया जब 19वें ओवर में बल्लेबाज मार्क अडायर ने कमल सिंह ऐरी की एक गेंद को जोर से मारने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. जिसके बाद अडेयर और मैकब्राइन ने तेजी से सिंगल लेने का फैसला किया और दौड़ पड़े. इसके बाद तेज गेंदबाज ऐरी ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की और रन आउट करने का प्रयास किया, और वह गलती से मैकब्राइन से टकरा गया. जिसके कारण मैकब्राइन गिर पड़े और स्ट्राइकर एंड तक नहीं पहुंच पाए.
वहीं इस दौरान गेंदबाज ने गेंद को विकेटकीपर मोहम्मद आसिफ शेख के पास भेज दिया था, जिसके बाद खेल की भावना दिखाते हुए विकेटकीपर ने बेल्स को नहीं गिराया और मैकब्राइन सुरक्षित रूप से क्रीज पर आ गए. जिसके बाद क्रिकेट कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड ने बाद में ट्विटर पर बताया कि नेपाल भले ही मैच हार गया हो, लेकिन निस्संदेह उन्होंने क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया. एंड्रयू लियोनार्ड ने ट्वीट कर नेपाली कप्तान संदीप लामिछाने की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने ही शेख को मैकब्राइन को रन आउट नहीं करने का निर्देश दिया था.
फिलहाल नेपाल की टीम ने मैच को हारने के बाद भी लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. क्रिकेट के मैदान पर दिल को छू लेने वाले इस पल ने न केवल कमेंटेटर बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान तेजी से अपनी ओर आकर्षित किया है. नेपाल ने आयरलैंड के खिलाफ भले ही मैच 16 रन से गंवा दिया, लेकिन शेख और नेपाली कप्तान संदीप लामिछाने के फैसले के कारण निश्चित रूप से सभी का दिल जीत लिया.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: डांस के बीच स्टंट दिखाना युवकों को पड़ा भारी, हुआ ये हाल कि छूटी लोगों की हंसी