Video: 'डफली वाले' सॉन्ग पर आन्टी ने किया जबरदस्त डांस, अब हर कोई शेयर कर रहा ये वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नेपाली आंटी को बॉलीवुड सॉन्ग पर बेहतरीन अंदाज में थिरकते देखा गया. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
![Video: 'डफली वाले' सॉन्ग पर आन्टी ने किया जबरदस्त डांस, अब हर कोई शेयर कर रहा ये वीडियो Nepali Aunty was seen grooving to best of Bollywood song in viral video Video: 'डफली वाले' सॉन्ग पर आन्टी ने किया जबरदस्त डांस, अब हर कोई शेयर कर रहा ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/a2ffd0dc805857efe6ede8aa57b9626b1676442811339212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Viral Video: इन दिनों देशभर के कई राज्यों में शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है. बाराती और रिश्तेदार किसी भी शादी में चार चांद लगा देते हैं. शादियों के दौरान किए गए बाराती डांस की धूम सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. जिन्हें देखना हर कोई पसंद करता है. हाल ही के दिनों में शादियों के कई वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.
भारत के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी इन दिनों शादियों की शहनाई गूंज रही है. जिसके चलते वहां से भी कुछ वीडियो निकलकर सामने आ रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शादी के दौरान नेपाली आंटी को बॉलीवुड सॉन्ग पर थिरकते देखा गया है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही उनका वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हुआ नेपाली आंटी का डांस
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को everythingaboutnepal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक नेपाली आंटी को बॉलीवुड फिल्म 'सरगम' के एवरग्रीन सॉन्ग 'डफलीवाले डफली बजा' पर थिरकते देखा जा सकता है. जिसमें आंटी के बेहतरीन डांस स्टेप्स को देखने के बाद यूजर्स झूम उठे हैं.
यूजर्स को लुभा रहा वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसे यूजर्स लूप में लगाकर देखने को मजबूर हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 71 हजार से ज्यादा लाइक्स और 9 लाख 81 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स आंटी के डांस की सराहना करते हुए उसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो में आंटी के साथ डांस करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को उनका डांस खराब करने के लिए आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पानी से डूबी सड़क को पार करती नजर आई ट्रकों की लंबी कतार,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)