Trending Nepali Dance Video: बॉलीवुड की फिल्में और गाने सिर्फ भारत में नहीं बल्कि सीमा पार देशों में भी खूब प्रचलित हैं और इनकी अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग भी है. इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिसमें विदेशियों को बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) पर नाचते हुए, गाते हुए या लिप्सिंक करते हुए देखा गया है. अब इस कड़ी एक टैलेंटेड नेपाली लड़के का भी डांस वीडियो जुड़ गया है.
वायरल हो रहे इस इंस्टाग्राम वीडियो (Viral Video) में गौरव नाम के नेपाली युवक को 2002 में आई बॉलीवुड फिल्म "मेरे यार की शादी है" के आइटम सॉन्ग शरारा पर डांस करते हुए देखा है. इस नेपाली के किलर एक्सप्रेशंस और एनर्जी आपको भी कर थिरकाने पर मजबूर कर सकते हैं. ये डांस वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है और वायरल भी तेजी से हो रहा है.
वीडियो देखिए:
नेपाली लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल
इस वीडियो को 6 नवंबर को शेयर किया गया था और तब से अब इस वीडियो को 2.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. नेपाली लड़के के इस डांस वीडियो पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. ये नेपाली लड़का वायरल वीडियो में आशा भोसले के गाए गाने शरारा पर डांस कर रहा है जिसे नेटिज़न्स बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, "ये ओरिजनल से भी बढ़िया है." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "इसके एक्सप्रेशन कमाल के हैं."
ये भी पढ़ें:
हाउसिंग सोसायटी ने डिलीवरी एजेंटों से कहा- लिफ्ट का इस्तेमाल न करें..!