नेपाली चचा ने किया कमर मटका-मटका कर डांस, लूप में देखा जा रहा Video
Viral Video: वायरल वीडियो में एक नेपाली शख्स को बढ़िया डांस मूव्स दिखाते हुए देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो ने करोड़ों लोगों के दिलों में तेज़ी से अपनी जगह बनाई है.
Trending Uncle Dance Video: जब कोई खुश होता है तो उस खुशी को जाहिर करने का सबका अपना-अपना तरीका होता है. कुछ लोग अपनी इस खुशी को डांस करके जाहिर करते हैं, बिना इस बात की परवाह किए कि उनको कौन देख रहा है और वो कैसा डांस कर रहे हैं. एक अधेड़ उम्र के आदमी के डांस का वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है जो डांस फ्लोर पर पूरी मस्ती के साथ थिरक रहा है. सोशल मीडिया पर ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वायरल डांस वीडियो (Viral Dance Video) में एक शख्स दिल खोलकर बिना किसी की परवाह किए, मजे से डांस करता हुआ नजर आ रहा है. पहली नज़र में आप इसे "उबाऊ वृद्ध शख्स" के रूप में खारिज कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही वो डांस फ्लोर पर आते हैं, तो वो धमाल मचा देते हैं. अंकल पूरे आनंद और आत्मविश्वास के अपने डांस को करते हैं. उनकी हर एक चाल और स्वैग का जबरदस्त प्रदर्शन देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा और इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज़
इस दिलचस्प डांस वीडियो को एवरीबाउटनेपाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक करोड़ों व्यूज के साथ 2.3 मिलियन लाइक्स और 4.3 मिलियन शेयर भी मिल चुका है. जैसा कि वीडियो में आपने देखा कि डांस फ्लोर पर अंकल के आते ही लोग उनको चीयर्स करने लगते हैं और जैसे ही ये डांस करना शुरू करते हैं तो हमें यकीन है कि कोई भी इन पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाता है.
ये भी पढ़ें: बीच चौराहे कार पर चढ़कर डांस करने लगी नशे में धुत लड़की