नीदरलैंड में वेंडिंग मशीन में फ्री मिल रही है सनस्क्रीन, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
Netherlands Free SunScreen: नीदरलैंड में सरकार खुले में मुफ्त सनस्क्रीन बंटवा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे की वजह.
Netherlands Free SunScreen: अलग-अलग देश की देश के नागरिकों के लिए बहुत से काम करती है. ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके. सरकारी योजनाएं चलाती है. मुफ्त में खाद्य सामग्री बंटवाती हैं. बीमारियों से बचने के लिए सरकार मुफ्त दवाइयां बनवाती है, टीके लगवाती है.
लेकिन कभी आपने सुना है किसी सरकार ने सनस्क्रीन बंटवाई हो. शायद नहीं सुना होगा. लेकिन नीदरलैंड में सरकार खुले में मुफ्त सनस्क्रीन बंटवा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे की वजह और कैसे मिल रही है फ्री सनस्क्रीन.
वेंडिंग मशीन में फ्री मिल रही है सनस्क्रीन
सामान्य तौर पर गर्मियों की भारी धूप में जब कोई बाहर निकलता है तब सनस्क्रीन लगाकर जाता है. अक्सर लोग घर से सनस्क्रीन में अगर जाते हैं या फिर अपने बैग में सनस्क्रीन रखकर लेकर जाते हैं. लेकिन कितना अच्छा हो जब आपको सड़कों पर ही सनस्क्रीन लगाने को मिल जाए. ऐसा ही कुछ हो रहा है नीदरलैंड में. नीदरलैंड में इन दिनों सड़कों पर फ्री में सन स्क्रीन मिल रही है.
लोग सड़कों पर रुक कर सन स्क्रीन लगा रहे हैं. लोग न्यूजीलैंड की सड़कों पर वेंडिंग मशीन में सन स्क्रीन मिल रही है. सोशल मीडिया पर सड़कों पर वेंडिंग मशीन से सनस्क्रीन लगाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो @ravihanda नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 8.4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Free sunscreen vending machines are now being placed in public places in Netherlands.
— Ravi Handa (@ravihanda) May 18, 2024
Won’t say much else.
Don’t want the unnecessary abuse.
pic.twitter.com/VETv7Snct1
स्किन कैंसर से बचने के लिए दी जा रही है सनस्क्रीन
नीदरलैंड में बढ़ते हुए स्किन कैंसर के केसों को रोकने के लिए सरकार ने सड़कों पर मुफ्त में सनस्क्रीन देने का फैसला किया है. सरकार द्वारा जहां पर ज्यादा लोग आते जाते हैं. ऐसे पब्लिक प्लेसों पर सनस्क्रीन वाली वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. ताकि आसानी से लोग उसका इस्तेमाल कर सके. सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए न्यूनीदरलैंड सरकार की इस पहल को लोग काफी सराह रहे हैं.
यह भी पढे़ं: Video: स्ट्रीट फूड के मजे ले रही थीं लड़कियां, तभी गाय ने आकर कुचल दिया- खौफनाक वीडियो वायरल