Netherlands Free SunScreen: अलग-अलग देश की देश के नागरिकों के लिए बहुत से काम करती है. ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके. सरकारी योजनाएं चलाती है. मुफ्त में खाद्य सामग्री बंटवाती हैं. बीमारियों से बचने के लिए सरकार मुफ्त दवाइयां बनवाती है, टीके लगवाती है.
लेकिन कभी आपने सुना है किसी सरकार ने सनस्क्रीन बंटवाई हो. शायद नहीं सुना होगा. लेकिन नीदरलैंड में सरकार खुले में मुफ्त सनस्क्रीन बंटवा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे की वजह और कैसे मिल रही है फ्री सनस्क्रीन.
वेंडिंग मशीन में फ्री मिल रही है सनस्क्रीन
सामान्य तौर पर गर्मियों की भारी धूप में जब कोई बाहर निकलता है तब सनस्क्रीन लगाकर जाता है. अक्सर लोग घर से सनस्क्रीन में अगर जाते हैं या फिर अपने बैग में सनस्क्रीन रखकर लेकर जाते हैं. लेकिन कितना अच्छा हो जब आपको सड़कों पर ही सनस्क्रीन लगाने को मिल जाए. ऐसा ही कुछ हो रहा है नीदरलैंड में. नीदरलैंड में इन दिनों सड़कों पर फ्री में सन स्क्रीन मिल रही है.
लोग सड़कों पर रुक कर सन स्क्रीन लगा रहे हैं. लोग न्यूजीलैंड की सड़कों पर वेंडिंग मशीन में सन स्क्रीन मिल रही है. सोशल मीडिया पर सड़कों पर वेंडिंग मशीन से सनस्क्रीन लगाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो @ravihanda नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 8.4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
स्किन कैंसर से बचने के लिए दी जा रही है सनस्क्रीन
नीदरलैंड में बढ़ते हुए स्किन कैंसर के केसों को रोकने के लिए सरकार ने सड़कों पर मुफ्त में सनस्क्रीन देने का फैसला किया है. सरकार द्वारा जहां पर ज्यादा लोग आते जाते हैं. ऐसे पब्लिक प्लेसों पर सनस्क्रीन वाली वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. ताकि आसानी से लोग उसका इस्तेमाल कर सके. सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए न्यूनीदरलैंड सरकार की इस पहल को लोग काफी सराह रहे हैं.
यह भी पढे़ं: Video: स्ट्रीट फूड के मजे ले रही थीं लड़कियां, तभी गाय ने आकर कुचल दिया- खौफनाक वीडियो वायरल