कुत्तों को वफादार जानवर माना जाता है. बहुत कम ही ऐसा देखा गया है कि घर में पाले गए कुत्ते अपने मालिक या मालकिन पर हमला करते हैं या उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. कुत्ते अक्सर अपना ख्याल रखने वालों की जरूरत पड़ने पर मदद करते नजर आते हैं. हालांकि कुछ कुत्ते इतने हिंसक होते हैं कि लोगों पर हमला करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर देते हैं या मौत के घाट उतार देते हैं. 


हाल ही में नेदरटन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो रोटविलर कुत्तों ने मिलकर एक महिला पर बेरहमी से हमला कर उसके हाथ और पैर को नोच-नोचकर लहूलुहान कर दिया. महिला ने खुद को बचाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह ऐसा कर न सकी. 40 साल की मैरी स्टीवंस रॉटवीलर्स के हमले के तीन हफ्ते बाद अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई थीं. उन्होंने सिर्फ कुत्ते का सिर सहलाने की गलती की थी, बस इतना करने से कुत्ते भड़क गए और उन्होंने मैरी पर हमला कर दिया.


घर पर मृत पाई गई महिला 


कुत्ते के मालिक, एक महिला और एक पुरुष हमले के वक्त वहीं मौजूद थे, जो कुत्ते को दूर लेकर चले गए. एम्बुलेंस के आने तक मैरी को फर्स्ट ऐड दिया गया. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था. जबकि हिंसक रॉटवीलर कुत्तों (Rottweiler Dog) को पालने के जुर्म में 41 साल के एक शख्स और 68 साल की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. इस हमले के ठीक तीन हफ्ते के बाद महिला अपने घर पर मरी पड़ी मिली. 


खतरनाक होते हैं रॉटवीलर कुत्ते


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह प्लमनरी एम्बोलिज्म को बताया गया है. ये तब होता है, जब हमारी प्लमरी धमनियों में अचानक ब्लॉकेज आ जाती है. प्लमनरी धमनियों का काम हमारे फेफड़ों तक खून पहुंचाना होता है. बता दें कि रॉटवीलर एक खतरनाक कुत्ता माना जाता है. वैसे तो देखने में यह काफी शांत लगते हैं, लेकिन अगर इन्हें एक बार गुस्सा आ गया तो फिर ये सामने वाले को बचकर भागने तक का मौका नहीं देते. 


ये भी पढ़ें: फ्लाइट में 13 घंटे तक गैस पास करता रहा कुत्ता, बदबू से परेशान कपल ने एयरलाइंस पर ठोका मुकदमा, मांगा मुआवजा