Watch: पहले कभी नहीं देखी होगी शेर और चीते की ऐसी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ा भारी, देखें वीडियो
Viral Video: दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 7,833 लाइक्स आ चुके हैं. चीते की दर्दनाक मौत पर एक यूजर ने लिखा- बेहद दुखद
![Watch: पहले कभी नहीं देखी होगी शेर और चीते की ऐसी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ा भारी, देखें वीडियो Never before would you have seen such a clash between a lion and a cheetah, watch the video Watch: पहले कभी नहीं देखी होगी शेर और चीते की ऐसी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ा भारी, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/cf5e6ca9dd921bdb68bf32c86adb894e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: वाइल्ड लाइफ के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जानवरों की एक खास आदत होती है कि वे अपना पेट भरने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. अगर उन्हें अपना पेट भरने के लिए अपने बच्चे को भी मारना पड़े तो मार देते हैं. अब चूंकि शेर जंगल का राजा होता है, इसलिए अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए उसे रास्ते में आने वाले हर प्राणी को मात देनी होती है. अब इसी वीडियो को देख लीजिए. एक चीता शेर से बेवजह भिड़ने की कोशिश कर रहा था. शेरों के इलाके में घुसना भी एक तरह से उनसे पंगा लेना ही है. अब शेर तो शेर है उसे यह बात कहां बर्दाश्त होने वाली थी. उसने तुरंत चीते का पीछा शुरू कर दिया.
शेर से पंगा लेना चीते को पड़ा भारी
चीता शायद सोच रहा था कि उसे पेड़ पर चढ़ना आता है तो शायद वह शेर को चकमा देने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन उसकी सारी योजना धरी की धरी रह गई. भारी भरकम शेर ने तेज दौड़ लगाकर चीते को दबोच लिया. उसने शेर के चंगुल ने निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. अतंत: शेर ने उसका मुंह दबा लिया और उसकी सांस घोंट दी. यह वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख है जो बेवजह का पंगा लेने की कोशिश करते हैं, क्योंकि कभी-कभी उनका हश्र इस चीते जैसा भी हो सकता है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को wild_animals_creation के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 7,833 लाइक्स आ चुके हैं. वहीं कई लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- चीते को पेड़ पर चढ़ जाना चाहिए था. बहुद दुखद. मैंने इस वीडियो को नेटजिओवाइल्ड पर देखा है.
यह भी पढ़ें:
Watch: पापा को याद कर रोने लगी बच्ची, आपको भी भावुक कर देगा यह वीडियो
Watch: हॉट ड्रिंक को फूंक-फूंक कर पीता नजर आया ओरंगउटान, सबसे अलग रहा चुस्की लेने का अंदाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)