Viral Video: आजकल लोगों का रूटीन और शेड्यूल इतना बिज़ी हो गया है कि वह 8 घंटे की भरपूर नींद तक नहीं ले पा रहे हैं. नींद लेने का वक्त भी मिलता है तो लोग उस वक्त को मोबाइल चलाने में लगा देते हैं. आजकल लोगों की नींद का पैटर्न बिगाड़ने का काम कुछ हद तक मोबाइल चलाने की लत ने भी किया है. क्योंकि मोबाइल की वजह से थकान होने के बावजूद लोगों को जल्दी नींद नहीं आती और जब आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आप गलत वक्त और गलत जगह पर सोने को मजबूर हो जाते हैं, जैसे- बस, रिक्शा, मेट्रो या ऑफिस आदि. 


सफर के दौरान नींद आना काफी आम बात है. अधिकतर लोग सफर करते-करते झपकियां लेना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार यात्रा करते वक्त झपकी लेना खतरनाक साबित हो सकता है. कई लोगों की इसके चलते जान भी चली गई है. लेकिन तब भी लोग बाज नहीं आते और अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को चली बस में झपकी लेना बहुत भारी पड़ गया है.


बस में सफर के दौरान ली झपकी


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन का वक्त है और एक शख्स बस में बैठकर अपनी अधूरी नींद पूरी कर रहा है. शख्स जैसे ही गहरी नींद में जाता है, ठीक तभी उसका सिर झटके से एक तरफ झुक जाता है और वह नीचे गिर जाता है. शख्स सिर के बल बस के फ्लोर पर गिरता है. उसके गिरने से बस में तेज 'धम' की  आवाज होती है, जिसकी वजह से बाकी लोगों का ध्यान उसपर चला जाता है. नीचे गिरने के बाद शख्स की नींद खुलती है और वह वापस अपनी सीट पर जाकर बैठ जाता है. 



यह कोई पहला हादसा नहीं


इस वीडियो को देखकर तो आपको यह समझ आ ही गया होगा कि सफर के दौरान सोना या झपकी लेना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे पहले एक और वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिला था, जिसमें एक शख्स बस की सबसे आगे वाली सीट पर बैठकर सो गया था. जैसे ही बस ने हल्का झटका मारा, शख्स दरवाजे से निकलकर चलती बस से बाहर गिर पड़ा. ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप रोजाना अपनी 8 घंटे की नींद पूरी करें. 


ये भी पढ़ें: भयंकर 'दस्त' से परेशान यात्री ने गंदी कर दी पूरी फ्लाइट, पायलट को करानी पड़ गई इमरजेंसी लैंडिंग