स्टेशन आने से पहले ट्रेन के गेट पर जाकर खड़े हो जाते हैं? भूले से भी न करें ये गलती, वरना होगा ये हश्र- Video
Video Viral: भारतीय लोगों में सब्र की बड़ी कमी होती है. वे हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं. यही वजह है कि कई बार उन्हें जल्दबाजी के बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ जाते हैं.
Train Viral Video: भारत के एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए ट्रेन को सबसे अच्छा साधन माना गया है. देश की अधिकतर जनसंख्या एक स्थान से दूसरी स्थान का रुख करने के लिए ट्रेन को ही तरजीह देती है. देश के लगभग सभी हिस्सों से कोई न कोई ट्रेन जरूर गुजरती है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग इसमें सफर करते देखे जाते हैं. मगर कई बार ट्रेन से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनने या देखने को मिल जाते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है.
दरअसल भारतीय लोगों में सब्र की बड़ी कमी होती है. वे हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं. यही वजह है कि कई बार उन्हें जल्दबाजी के बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ जाते हैं. अगर आपने कभी ट्रेन में सफर किया है तो यह जरूर नोटिस किया होगा कि लोग स्टेशन के आने से पहले ही अपना सारा सामान लेकर दरवाजे पर जाकर खड़े हो जाते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो अब सावधान हो जाइए. क्योंकि आज हम आपको जल्दबाजी और बेसब्री का एक ऐसा गंभीर परिणाम दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अगली बार से ट्रेन के गेट पर पहले ही जाकर खड़े होने की गलती भूले से भी नहीं करेंगे.
ट्रेन के गेट पर खड़ा होना खतरनाक
मामला कुछ ऐसा है कि एक महिला रात के समय ट्रेन के गेट के पास जाकर खड़ी हो गई थी. क्योंकि उसका स्टेशन आने वाला था. महिला के साथ उसका पति और कुछ लोग भी गेट पर मौजूद थे. महिला ट्रेन के गेट के पास खड़ी होकर अपने पति से कुछ बात कर रही थी. मगर उसे यह मालूम नहीं था कि अगले ही पल उसके साथ एक गंभीर घटना घटने वाली है.
हिलाकर रख देगा ये वीडियो
पति से बात करने में मग्न थी महिला, तभी...
दरअसल जब महिला अपने पति से बात करने में मग्न थी, तभी बाहर से एक शख्स ने गेट से एंट्री मारकर महिला का हाथ पकड़ लिया और उसे अपने साथ बाहर घसीटना शुरू कर दिया. हालांकि इससे पहले कि शख्स महिला को अपने साथ ले जा पाता, महिला के पति ने उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींच लिया. इस महिला महिला की जान तो बच गई, लेकिन उसका पर्स शख्स लेकर भाग गया. इस वीडियो को देखकर तो आप यह समझ ही गए होंगे कि ट्रेन के गेट पर स्टेशन के आने से पहले खड़े होना कितना खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: आयुर्वेद का सिर्फ ये एक नुस्खा आजमाएं, इन 5 समस्याओं की झट से हो जाएगी छुट्टी