Viral Video: मोबाइल फोन ने हमारी मुश्किलों को जितना आसान बनाने का काम किया है, उतना ही इसने कई तरह के खतरों को भी जन्म दिया है. आजकल लोग एक बार को खाना खाना भूल जाते है, लेकिन मोबाइल लेकर घर से निकलना नहीं भूलते. यहां तक कि कुछ लोग तो टॉयलेट में भी मोबाइल लेकर जाते हैं, क्योंकि उनका वहां समय नहीं कट पाता. क्या बच्चे और क्या बूढ़े आज के इस दौर में हर किसी के पास अपना पर्सनल फोन है. छोटे-छोटे बच्चे भी मोबाइल पर कार्टून देखे बिना खाना नहीं खाते. 


मोबाइल फोन के चलते कई हादसे भी होते देखे जाते हैं. कभी ध्यान भटकने की वजह से खाना जल जाता है तो कभी लोग गैस बंद करना भूल जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मोबाइल के चक्कर में एक शख्स की जान जाते-जाते बची है. दरअसल शख्स ने पानी गर्म किया था. हालांकि उसका पूरा ध्यान मोबाइल में था. वह मोबाइल में देख रहा था और साथ ही साथ गर्म पानी की केतली भी हाथ में पकड़ी हुई थी. शख्स केतली को टेबल पर रखने जा रहा था. हालांकि ध्यान मोबाइल में होने की वजह से उसने केतली सही तरीके से नहीं रखी. लिहाजा केतली का सारा गर्म पानी उसके मोबाइल के साथ-साथ उसके ऊपर गिर गया. 



शख्स पर गिरा खौलता हुआ पानी


खौलता हुआ पानी गिरने के बाद शख्स छटपटाते हुए उठा. उसका फोन भी हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया. वह दौड़ता हुआ उस जगह से भागा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उबलता हुआ पानी गिरने की वजह से शख्स की क्या हालत हो गई. अगर उसका ध्यान मोबाइल पर नहीं होता तो शायद वह इस हादसे से बच सकता था. लेकिन चूंकि वह मोबाइल चलाते-चलाते पूरी तरह से उसमें डूब गया था, इसलिए उसका ध्यान इस बात पर गया ही नहीं कि उसने केतली ठीक से रखी भी है या नहीं. यह कोई पहली वीडियो नहीं है, जिसमें किसी के साथ मोबाइल की वजह से हादसा होते देखा गया है. इससे पहले भी इस तरह की कई वीडियो सामने आ चुकी हैं. लेकिन फिर भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आते.


ये भी पढ़ें: पटाखे जलाते वक्त लड़की के साथ हुआ जानलेवा हादसा, Diwali पर आप भूलकर भी न करें ये गलती, देखें VIDEO