Watch: अंडे से निकले सांप के बच्चों ने केयरटेकर पर ही किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Trending News: हाल ही में सोशल मीडिया पर सांपों के बच्चों का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें सांप के बच्चों को उनके केयरटेकर पर हमला करते देखा जा रहा है.
![Watch: अंडे से निकले सांप के बच्चों ने केयरटेकर पर ही किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो New Born baby of snake attacked care-taker after hatch out of eggs Watch: अंडे से निकले सांप के बच्चों ने केयरटेकर पर ही किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/2622a45aa313c0bb9f25eb8bb5011f1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसे रोमांच से भरे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के वीडियो काफी पंसद किए जा रहे हैं, वहीं दुनियाभर में कुछ लोग ऐसे भी मिल रहे हैं, जिनके पालतू जानवर काफी खुंखार दिखाई दे रहे हैं.
आमतौर पर कोई भी शख्स जहरीले और खौफनाक सांप को देख भीगी बिल्ली बन सकता है. वहीं सांपों को अपने सामने देख कोई भी वहां से तुरंत ही नौ दो ग्यारह हो जाता है. ऐसे में कुछ लोग सांपों को पालते देखे जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स सांपों को पालते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
इसके साथ ही वायरल हो रही क्लिप में शख्स एक प्लास्टिक के बड़े से बर्तन में सांपों के अंडे की केयर करते देखा जा रहा है, जिस दौरान उन अंड़ों से बाहर निकले सांप के छोटे-छोटे बच्चे काफई क्यूट लग रहे हैं. वहीं प्यारे लग रहे यह बच्चे काफी गुस्से में उन्हें पाल रहे शख्स को डंसने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. जिसे देख यूजर्स का डर कर बूरा हाल हो गया है.
वीडियो में सांप के बच्चे एक के बाद एक कर उस शख्स के हाथ पर काटते देखे जा रहे हैं, वहीं वह शख्स उन्हें सहलाते देखा जा रहा है. फिलहाल सांप के यह बच्चे जहरीले या नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं है. वहीं सांप के बच्चों के वार के बाद भी शख्स को कुछ भी नहीं होता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे लाखों की तादाद में व्यूज मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: रिल्स बनाने के चक्कर में पानी में गिरा मोबाइल, उसके बाद जो हुआ वो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Viral Photo: क्या आपको तस्वीर में दिख रही है महिला? अगर खुद को समझते हैं जीनियस तो खोजकर बताएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)