दुनिया में आते ही न्यू बॉर्न बेबी ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ये तस्वीर
ज्यादातर लोग तस्वीर को इस उम्मीद का प्रतीक मान रहे हैं कि अब जल्द ही कोरोना संकट खत्म हो जाएगा और दुनिया में वापस सबकुछ सामान्य हो जाएगा.
एक न्यू बॉर्न बेबी ने पैदा होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. डॉक्टर का मास्क हटाते हुए उसकी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ट्विटर से लेकर व्हाट्सअप तक लोग इस तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं.
ऐसा इस तस्वीर में क्या खास है कोरोना संकट के दौर में न्यू बॉर्न बेबी की इस तस्वीर को लोग उम्मीद की एक किरण मान रहे हैं. तस्वीर में बच्चा पैदा होने के बाद डॉक्टर के चेहरे से सर्जिकल मास्क हटाने की कोशिश कर रहा है. इस तस्वीर को यूएई के गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर समीर चेएब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. डॉक्टर समीर चेएब ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी को सिर्फ एक संकेत चाहिए कि जल्द ही हमारे चेहरे से मास्क हटेगा.'
सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर लोग तस्वीर को इस उम्मीद का प्रतीक मान रहे हैं कि अब जल्द ही कोरोना संकट खत्म हो जाएगा और दुनिया में वापस सबकुछ सामान्य हो जाएगा.
कोरोना संकट के दौर में मास्क हम सबके जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. मास्क ही एक ‘हथियार’ है जो हमें इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहा है. हालांकि ज्यादातर लोग मास्क से उबर चुके हैं. शायद इसलिए ज्यादातर मास्क पहनने वाले लोगों को न्यू बॉर्न बेबी की ये तस्वीर देखकर एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है कि अब जल्द ही सबकुछ पहले जैसा सामान्य हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: मास्क पहनते समय न करें ये गलतियां, इन पांच बातों का रखें ध्यान
Health Tips: मास्क पहनकर एक्सरसाइज करना है बहुत ही खतरनाक, हो सकती हैं ये 5 परेशानियां