Mother Child Emotional Video: बच्चे को जन्म देने के बाद पहली बार उसकी झलक देखना हर मां-बाप के लिए इमोशनल पल होता है. ऐसे समय में मां-बाप अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस मोमेंट को दुनिया का सबसे खूबसूरत पल बताया है.
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्म के बाद नवजात बच्ची काफी रोती नजर आई. उसे चुप कराने के लिए नर्स उसे अपनी मां के पास ले आई. पहली बार अपनी बच्ची को देखकर मां ने उसके गालों पर किस किया. मां के पास जाते ही बच्ची भी रोना बंद कर दी. वहीं, बच्ची के पापा के कहते हैं कि हमारी बेटी बहुत सुंदर है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @instantbollywood ने शेयर किया था, जिसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस इमोशनल वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो को खुद के बच्चे से इसे रिलेट किया है और अपने अनुभव भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "ये पहले दुनिया का सबसे खूबसूरत पल होता है." एक और यूजर ने लिखा, "मां और बच्चे का रिश्ता शायद इसलिए अनमोल होता है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "इसे देखकर मुझे अपने दिन याद आ गए."
ये भी पढ़ें-
Funny Video: आपके घर में भी मौजूद हैं इतनी शैतान बिल्लियां? वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी