New Coke Drink: कोका-कोला ने की टेस्ट में बदलाव की बात, सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
New Coke Drink: कोका-कोला ने 13 जुलाई को 'कोक जीरो' के टेस्ट में बदलाव करने की बात कही थी. इस एलान के बाद से ही इस ड्रिंक के दीवाने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
New Coke Drink: सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता दुनिया की मशहूर कंपनी कोका-कोला ने 13 जुलाई को 'कोक जीरो' के नाम से मार्केट में उपलब्ध अपनी सॉफ्ट ड्रिंक के टेस्ट में बदलाव करने की बात कही थी. कोका-कोला की ये जीरो शुगर वाली ड्रिंक है. कंपनी के इस एलान के बाद से ही इस ड्रिंक के दीवाने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग जहां कोक के इस नए टेस्ट का इंतजार करने की बात कह रहे हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कंपनी के इस फैसले से निराशा हुई है.
कोका-कोला के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, "हम कोक जीरो की और अधिक स्वादिष्ट और तरोताजगी से भरपूर रेसिपी तैयार कर रहे हैं." इसी महीने अमेरिका की मार्केट में इसको उतारा जाएगा और अगस्त तक ये दुनिया भर में उपलब्ध होगा.
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नई 'कोक जीरो' का टीजर भी जारी किया है. अपने ट्वीट में उसने लिखा, "नया केन, नया फार्मुला. प्रस्तुत है नई और पहले से बेहतर कोक जीरो शुगर. अब और अधिक स्वादिष्ट. अब तक की बेस्ट कोक."
सोशल मीडिया पर लोग इस तरह कर रहे हैं रीऐक्ट
कंपनी के इस एलान के बाद से ही इस ड्रिंक के दीवाने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वाइल्ड टेम्पर नाम के एक यूजर ने लिखा, "पहले से जानकारी देने के लिए शुक्रिया. इस बात के सामने आते ही मैंने सबसे पहले कोक जीरो की वर्तमान में उपलब्ध ड्रिंक को स्टॉक कर लिया है. उम्मीद है कि नई कोक का टेस्ट इस नए केन जितना खराब नहीं होगा. ड्रिंक का टेस्ट बदलना समझ आता है लेकिन केन क्यों."
वहीं स्टीव नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब किसी ड्रिंक का टेस्ट पहले से ही अच्छा है तो ऐसे में उसे बदलने की जरुरत क्या है. आखिर क्यों."
माइक मिनॉटी नाम की यूजर ने लिखा, "मेरी पसंदीदा ड्रिंक का टेस्ट क्यों बदल रहे हो. मुझे ये इसीलिए पसंद हैं क्योंकि ये रेग्युलर की तरह मीठी नहीं है."
यह भी पढ़ें
Sharad Pawar meets PM Modi: पीएम मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, समझिए इस मुलाकात के मायने
Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मिले सिद्धू, आज कोई बड़ा एलान संभव