Trending News: जहां एक ओर दुनिया की जनसंख्या (Population) तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं कई देशों की सरकारें इससे निपटने के लिए नसबंदी को बढ़ावा देती नजर आती हैं. इन सबके बीच एक शख्स कुछ इसी वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. उसे वायरल हो रहे एक वीडियो में अपनी नसबंदी कराते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही डॉक्टर नसबंदी (Vasectomy) के लिए उस पर कट लगाते हैं, उसकी चीख निकल जाती है.


दरअसल न्यू जर्सी में रहने वाले एक 28 वर्षीय कॉमेडियन माइक प्रिजेन ने हाल ही में नसबंदी कराई है. उन्होंने अपनी नसबंदी की प्रक्रिया के दौरान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया और टिकटॉक पर शेयर किया है. इसमें उन्हें कट लगते ही चीखते देखा जा रहा है. फिलहाल कॉमेडियन माइक प्रिजेन ने अपनी सफल नसबंदी के दौरान काफी हिम्मत भी दिखाई, जिस पर उनके डॉक्टर उन्हें शाबाशी देते नजर आए.






दर्द से कराहते नजर आए माइक


कॉमेडियन माइक प्रिजेन ने लोगों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी नसबंदी के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस का पूरा वीडियो बनाकर उसे टिकटॉक पर शेयर किया है. चूंकि, भारत में टिक टॉक बैन है इसलिए हम आप को वह वीडियो नहीं दिखा सकते हैं. फिलहाल माइक प्रिजेन ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. जिसमें उन्हें नसबंदी के दौरान होने वाले दर्द से कराहते और आंखों को जोर से बंद किए देखा जा रहा है. यही नहीं, इस खबर को न्यूयॉर्क टाइम्स ने विस्तार से लिखा भी है.


यूजर्स ने दिया पॉजिटिव रिस्पॉन्स


वीडियो में देखा जा रहा है कि माइक प्रिजेन (Mike Pridgen) के साथ ऑफ कैमरा डॉक्टर उनसे मजाक भी कर रहे हैं. वीडियो में माइक प्रिजेन बताते हैं कि उनकी नसबंदी (Vasectomy) के वीडियो को अब तक दो मिलियन (20 लाख) से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही उनके वीडियो पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी रहा है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर महिलाओं ने कमेंट कर उन्हें सपोर्ट किया है. जो काफी उत्साहजनक हैं.


इसे भी पढ़ें-
तुर्की में 'दिल' से खेलता नजर आया एक कुत्ता, Video देखकर समझ जाओगे


Kala Chashma Viral Video: वॉलीबॉल खेलते समय काला चश्मा पर थिरकीं खिलाड़ी, डांस वीडियो वायरल