Trending Printer Dosa: टेक्नोलॉजी (Technology) हमारे जीवन को आसान बनाने का काम करती है और यही वजह है कि ये दिन प्रतिदिन बढ़ भी रही है. आपने अपनी में कई ऐसी मशीन देखी होंगी और इस्तेमाल भी की होंगी जिसकी कल्पना आपने शायद ही कभी की होगी. रोटी मेकर से लेकर डिश वॉशर तक हमने बहुत सी ऐसी मशीन देखी हैं. इसी कड़ी में अब आप एक नई मशीन देखेंगे जो आपके लिए डोसा को प्रिंटर की भांति प्रिंट करते बनाएगा.
जी हां, सही सुना आपने. आपके रसोई के काम को थोड़ा और आसान बनाने के लिए पास एक नई मशीन बनाई गई है.यह स्वचालित डोसा मशीन आपको डोसा बनाकर देगी जिसका नाम है डोसा प्रिंटर (Dosa Printer). जैसा कि नाम से पता चलता है ये मशीन जो एक सामान्य प्रिंटर जैसा दिखता है, कागज की पतली लगभग ए-4 आकार की डोसा शीट प्रिंट करता है.
वीडियो देखें:
कई यूजर्स को नहीं पसंद आया डोसा प्रिंटर
आयताकार डोसा (Rectangle Dosa) बनाने की इस नई मशीन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. हालांकि इंटरनेट की जनता को ये उतना पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने ट्वीट किया, "यह बेकार इनोवेशन है. डोसा बनाना सबसे कठिन हिस्सा नहीं है बल्कि उसका बैटर तैयार करना सबसे कठिन काम है. चपाती बनाने वाली मशीन आटे को गूथकर रोटी तैयार करती है इसलिए वो ठीक भी है." वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने, स्वादिष्ट डोसा (Dosa) को इतनी जल्दी और आसानी से बनाने वाली इस मशीन (Dosa Printer) की सराहना की है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand के छात्र की मदद करेंगे Sonu Sood, स्कूल बदहाली पर धांसू रिपोर्टिंग का वीडियो हुआ था वायरल
Watch: भेड़ बने इंसानों की ऐसी हरकतें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखिए ये मजेदार Video