नए साल में इन हिल स्टेशनों पर खूब बुक हुए OYO रूम्स, रात इतने बजे आई तेजी
OYO Rooms Booking In New Year: इस नए साल के मौके पर किन हिल स्टेशनों में कहां बुक हुए सबसे ज्यादा ओयो रूम और रात को कितने बजे बुक किए गए. इस बात को लेकर जानकारी सामने आई है.
OYO Rooms Booking In New Year: नए साल गुजर चुका है और अभी बहुत से लोग इसके खुमार में हैं. नया साल जब आता है तो सर्दियों का मौसम होता है. और सर्दियों में बहुत से लोग नए साल को देखते हुए घूमने का प्लान बना लेते हैं. ज्यादातर लोग हिल स्टेशन घूमने जाते हैं. तो इसके अलावा बहुत से लोग भारत के अलग-अलग शहरों में घूमने का प्लान बनाते हैं. इस साल भी भारत से हजारों लाखों लोग. देश के अलग-अलग हिल स्टेशनों में न्यू ईयर मनाने गए. इस नए साल के मौके पर किन हिल स्टेशनों में कहां बुक हुए सबसे ज्यादा ओयो रूम और रात को कितने बजे बुक किए गए. इस बात को लेकर जानकारी सामने आई है.
इन दो हिल स्टेशनों पर हुई सबसे ज्यादा बुकिंग
हर साल नए साल के मौके पर कुछ ना कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं. इस साल भी बहुत से लोग भारत के अलग-अलग हिल स्टेशनों पर नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए गए. हिल स्टेशनों पर अक्सर रूम बुकिंग काफी महंगी होती है. लोग आजकल ऑनलाइन बुकिंग काफी पसंद कर रहे हैं. जिनमें ओयो कंपनी के रूम काफी बुक हो रहे हैं.
इस नए साल पर भी लोगों ने अलग-अलग हिल स्टेशनों पर खूब ओयो रूम बुक किए. इस बारे में जानकारी खुद तो या कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने बताया कि इस नए साल देहरादून और श्रीनगर में सबसे ज्यादा ओयो रूम बुक किए गए. श्रीनगर को उन्होंने 365 डेज डेस्टिनेशन बताया.
Dehradun & Srinagar (Srinagar is now a 365 day destination) becomes the most booked hill station, but the underdogs are stealing the show!
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) December 31, 2024
Coorg’s has witnessed a 28x 🤯 surge this New Year and Mussoorie, the surprise contender, isn’t far behind with a 10x rise in bookings.…
यह पढ़ें: छत से कूद बैल ने कर लिया सुसाइड? यूजर्स बोले कयामत आने वाली है, सामने आया खौफनाक वीडियो
इन हिल स्टेशनों में गए काफी लोग
सिर्फ देहरादून और श्रीनगर ही नहीं बल्कि रितेश अग्रवाल ने भी बताया कि छोटे शहरों में भी इस बार बहुत बढ़ोतरी देखने को मिली है. कूर्ग में इस साल 28 गुना ज्यादा बुकिंग बढ़ गई. तो मसूरी में 10 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली. रितेश अग्रवाल ने बताया कि शिरडी में भी 940% तक की बुकिंग बड़ी है. नए साल में 12,841 बुकिंग के साथ पॉपुलर स्पिरिचुअल ट्रैवल डेस्टिनेशन में बनारस सबसे टॉप पर रहा.
यह पढ़ें: कुत्ते के खाने वाले बर्तन में स्कूल के बच्चों को दिया गया खाना, सोशल मीडिया पर भड़क गए लोग
रात में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग
इस साल जहां देश में अलग-अलग हिल स्टेशनों में खूब बुकिंग हु ई. जिसमें देहरादून और श्रीनगर ने बाजी मारी. तो वहीं आपको बता दें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन और रूम की बुकिंग नए साल के मौके पर रात में की गई.
यह पढ़ें: हवा में फंसा नेवी के दो जवानों का पैराशूट, नीचे गिरते हुए खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल