इस बहुमंजिला इमारत में नहीं एक भी खिड़की, किसी ने बताया 'भूत का घर', तो किसी ने कहा 'वैंपायर का ठिकाना', क्या है सच्चाई?
शायद ही ऐसा कोई घर या इमारत हो जिसमें खिड़की न बनाई गई हो. छोटे से छोटे घर में भी खिड़की बनाई जाती है, लेकिन इस इमारत में एक भी खिड़की नहीं बनाई गई है.
न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक गगनचुंबी इमारत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. कोई इस इमारत को भूत का घर कहता है तो कोई वैंपायर का ठिकाना बताता है. इस 40 मंजिला इमारत में एक सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें कोई खिड़की नहीं है. जी हां इस इमारत में एक भी खिड़की देखने को नहीं मिलती. यह बिल्डिंग शहर के बीचो-बीच पिछले 50 सालों से खड़ी है.
इमारत में कोई खिड़की नहीं!
बताया जाता है कि इस इमारत को कंक्रीट से बनाया गया है. शायद ही ऐसा कोई घर या इमारत हो जिसमें खिड़की न बनाई गई हो. छोटे से छोटे घर में भी खिड़की बनाई जाती है, लेकिन इस इमारत में एक भी खिड़की नहीं बनाई गई है. खिड़की न होने की वजह से इस इमारत के अंदर धूप की रोशनी नहीं आती और ना ही यह पता चल पाता है कि दिन हो रही है या रात.
एक वक्त ऐसा था जब इस इमारत को 'लॉन्ग लाइन्स बिल्डिंग' के नाम से जाना जाता था. हालांकि अब इसका नाम 33 थॉमस स्ट्रीट रखा गया है. इस बिल्डिंग का निर्माण 1969 और 1974 के बीच किया गया था. बताया जाता है कि अमेरिकी टेलीफोन और टेलीग्राफ कंपनी के लिए इसका निर्माण किया गया था, जो अमेरिका में सबसे जरूरी टेलीकम्युनिकेशन हब में से एक है. कंपनी को इक्विपमेंट्स को एक सुरक्षित स्थान पर रखना था. इसलिए बिल्डिंग का निर्माण कई फ्लोर्स में किया गया.
परमाणु हमला झेलने में सक्षम
इस 40 मंजिला इमारत में देखा जाए तो सिर्फ 29 ही मंजिलें हैं. कहा जाता है कि ये इमारत परमाणु हमला झेलने में भी सक्षम है. हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. इस इमारत को लेकर यह भी कहा जाता है कि इसमें 1500 लोगों के लिए 2 हफ्ते का राशन रखने के लिए अच्छी खासी जगह है. इसका जमकर इस्तेमाल साल 1999 तक किया गया. आज इस बिल्डिंग का इस्तेमाल कुछ लोकल एक्सचेंज कैरियर द्वारा टेलीफोन स्विचिंग इक्विपमेंट्स को रखने के लिए किया जाता है. यह बिल्डिंग एक सिक्योरिटी डेटा सेंटर भी है. बता दें कि दुनियाभर में ऐसी कई इमारतें हैं, जिनको लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें फैली हुई हैं.
ये भी पढ़ें: 8वीं क्लास की बच्ची को क्लास में पढ़ते वक्त आया 'हार्ट अटैक', हॉस्पिटल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, सामने आया VIDEO