अमेरिका के सबसे प्रमुख शहरों में से एक शहर है न्यूयॉर्क सिटी. ये शहर अपनी ऊंची-ऊंची इमारतों के लिए प्रसिद्ध है. इन दिनों इस शहर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सीवर के ढक्कन से हरे रंग का तरल पदार्थ निकल रहा है. इसे देखने पर ऐसा लगता है कि ये किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन हो. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हरे रंग का लिक्विड बहकर सड़क के किनारे पर पहुंच गया है. इसे देखकर लोगों का भी दिमाग हिल गया है. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस सीवर की तस्वीरों और फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है. सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि जिस जगह ये हरे रंग का लिक्विड बाहर निकल रहा है, वो बिल्कुल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के करीब है. इतनी महत्वपूर्ण जगह पर ऐसी हरकत होने से लोग भी हैरान हैं. कुछ लोग इसे बैटमैन की फिल्म का सीन बता रहे हैं, तो कुछ ने 'टीनेज म्यूटेंट निंजा टर्टल' फिल्म से इस जगह की तुलना कर दी है. जिसमें कुछ कछुवे सीवर में रहते हैं. 



क्या है हरे पानी की सच्चाई? 


दरअसल, सीवर से निकल रहे इस हरे रंग के लिक्विड को लेकर जब सच्चाई सामने आई है, तो लोगों को पता चला कि ये ना तो एलियंस से जुड़ा खतरा है और न ही बैटमैन की फिल्म का सीन है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने खुद ही इस वीडियो का फैक्ट चेक कर वायरल हो रही पोस्ट के नीचे 'Readers added context' लगा दिया है. ये किसी पोस्ट के नीचे तब लगाया जाता है, जब वह भ्रामक पोस्ट होती है या फिर सच्चाई कुछ और होती है. 


एक्स ने बताया है कि सीवर से निकल रहा हरे रंग का पदार्थ असल में पानी में मिला हुआ डाई है. इस डाई का रंग हरा था, जो पानी में मिलने के बाद हरे रंग का होकर बहने लगा. इस डाई का इस्तेमाल प्लंबर करते हैं, जब उन्हें सीवेज सिस्टम में लीकिंग का पता लगाना होता है. वह पानी में डाई मिला देते हैं, तो जब पानी कहीं से निकलता है, तो चमकदार हरा रंग होने से पता चल जाता है कि वो कहां-कहां से लीक हो रहा है. इसके बाद लीकेज को ठीक कर दिया जाता है.


ये भी पढ़ें: रात के 3 बजे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिवार को लगी भनक...तो कूलर में जा छिपा, सामने आया 'क्लेश' का VIDEO