मेट्रो में बहसबाज़ी और लड़ाई- झगड़े के अब तक सैकड़ों वीडियो सामने आ चुके हैं. यात्रियों के बीच किसी न किसी बात को लेकर अक्सर आपसी बहस छिड़ जाती है. यह बहस कई बार इतनी ज्यादा आगे बढ़ जाती है कि बात हाथापाई तक उतर आती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है. यह वीडियो विदेश से सामने आया है. 


दरअसल अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी सबवे राइडर में इस हफ्ते कुछ युवकों के बीच भयंकर जंग छिड़ गई. लड़ाई की शुरुआत तब हुई, जब एक लड़के ने नींद में गलती से अपना सिर बगल में बैठे शख्स के कंधे पर रख दिया. शख्स को लड़के की यह हरकत बिल्कुल रास नहीं आई. बस फिर क्या था, इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. बहस इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि दोनों गाली गलौज पर उतर आए. हालांकि जब लड़के ने शख्स की मां को लेकर अपशब्द कहे तो उसे गुस्सा आ गया, जिसके बाद उसने लड़के के मुंह पर कोहनी से मारना शुरू कर दिया. कोहनी लगने की वजह से लड़का कुछ देर के लिए होश खो बैठा.


खूब चले लात-घूसे और मुक्के


इसके बाद सामने बैठे एक व्यक्ति का गुस्सा उसपर फूट पड़ा. वह तुरंत उठा और कोहनी से मारने वाले शख्स पर लात-घूसे चलाने लगा. दोनों के बीच छिड़ी गंभीर लड़ाई को देखकर आसपास बैठे यात्री भी डर गए और इधर-उधर भागने लगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बात किस तरह से शुरू हुई और कहां जाकर खत्म हुई. दोनों युवकों के बीच लात-घूसों के साथ-साथ जमकर मुक्के भी चले. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे की जान लेकर ही रहेंगे. आसपास मौजूद यात्री इस भीषण लड़ाई को देखकर खौफजदा हो गए और स्टेशन आने पर तुरंत मेट्रो से उतर गए. मेट्रो में मौजूद एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 



यूजर्स ने जाहिर की नाराजगी


ऐसा पहली बार नहीं है, जब मेट्रो में इस तरह का घमासान देखा गया हो. ऐसी लड़ाइयां अक्सर यात्रियों के बीच देखने को मिल जाती हैं. कई यूजर्स ने लड़के को कोहनी मारने वाले शख्स के प्रति गुस्सा जाहिर किया है और कहा है कि वह उसे प्यार से अपना सिर हटाने को बोल सकता था, लेकिन उसके मुंह पर कोहनी मारना गलत था.


ये भी पढ़ें: World's Richest People: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा अमीर लोग, एलन मस्क का नाम टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट