VIDEO: बाढ़ से बेहाल New York में डॉग को 'मॉर्निंग वॉक' पर लेकर निकल गया शख्स, पानी डूबता नजर आया कुत्ता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर के चारों ओर सड़कें जलमग्न हो रखी हैं. गाड़ियों के पहिए पूरी तरह से डूब चुके हैं. ऐसी गंभीर स्थिति में एक शख्स अपने कुत्ते को मॉर्निंग वॉक पर लेकर निकल गया.
![VIDEO: बाढ़ से बेहाल New York में डॉग को 'मॉर्निंग वॉक' पर लेकर निकल गया शख्स, पानी डूबता नजर आया कुत्ता New York Flood Man Takes Dog For Morning Walk Amid Heavy Rain Viral Video VIDEO: बाढ़ से बेहाल New York में डॉग को 'मॉर्निंग वॉक' पर लेकर निकल गया शख्स, पानी डूबता नजर आया कुत्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/3357c3973abc66056ee3f5682684e8c71696155243985635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heavy Flood In New York: भारी बारिश के कारण न्यूयॉर्क में बाढ़ आ गई है. शहर के कई इलाकों में लबालब पानी भर गया है. सड़कें सैलाब बन चुकी हैं. गाड़ियां डूब रही हैं. यहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घरों से निकलने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी विकट स्थिति में जहां लोगों को घरों में रहना चाहिए, तो वहीं एक शख्स अपने कुत्ते को मॉर्निंग वॉक कराने के लिए घर से निकल गया. इस इंसिडेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर के चारों ओर सड़कें जलमग्न हो रखी हैं. गाड़ियों के पहिए पूरी तरह से डूब चुके हैं. दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है. ऐसी गंभीर स्थिति में एक शख्स अपने कुत्ते को मॉर्निंग वॉक पर लेकर निकल गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के घुटनों तक पानी भरा हुआ है. वहीं कुत्ते का आधा शरीर पानी में डूब चुका है. तेज बारिश हो रही है और शख्स कुत्ते को वॉक कराते-कराते मोबाइल में बाढ़ का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. भयंकर बाढ़ के बावजूद शख्स अपने कुत्ते को मॉर्निंग वॉक पर ले गया.
बाढ़ से मची तबाही
न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में शुमार है. हालांकि इन दिनों वहां भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई हुई है. न सिर्फ सड़कों बल्कि एयरपोर्ट और मेट्रो तक जलमग्न हो चुके हैं. पूरा शहर मानो समंदर में तब्दील हो गया.
देखें वीडियो...
(1)
(2)
इमरजेंसी का ऐलान
बाढ़ के कारण बिगड़ते हालात के मद्देनजर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. कुत्ते को मॉर्निंग वॉक कराने वाले शख्स का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने शख्स की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत की निंदा की है.
ये भी पढ़ें: धीरे-धीरे समंदर में समा रहा है दुनिया का ये शानदार शहर, NASA ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)