New York: सड़क फटने से उसमें सामहित हो गईं गाडियां, वायरल वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश
Viral Video: वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि न्यूयॉर्क (New York) की सड़क धीरे-धीरे सिंकहोल में धंस रही है और वहां खड़ी गाड़ियां उसके उसके अंदर ही समाए जा रही हैं.
![New York: सड़क फटने से उसमें सामहित हो गईं गाडियां, वायरल वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश New York sinkhole open and whole road falling into it with along with vehicles video viral on social media New York: सड़क फटने से उसमें सामहित हो गईं गाडियां, वायरल वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/83ef1eace695cebd2d2bf015bdd1d4101658317103_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Video: न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स (Bronx in New York City) में सोमवार 18 जुलाई को एक विशाल सिंकहोल (Sinkhole) खुल जाता है और सड़क (Road) पर खड़ी एक वैन (Van) को निगल लेता है. जी हां ये सच है, हम आपको इस घटना का पूरा वीडियो भी आगे दिखाएंगे क्योंकि ये घटना कैमरे में कैद हो गई है.
इस चौंका देने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क पर खड़ी एक वैन को सिंकहोल में गिरते हुए दिखाया गया है. देखते ही देखते सड़क के टुकड़े इस सिंकहोल (Sinkhole) में समा गए. ये सड़क पूरी खोखली हो गई. वायरल वीडियो (VIral Video) को देखकर यूजर्स के होश ही उड़ गए हैं.
वीडियो देखें:
⚠️ WATCH: Sinkhole opens in New York City, swallowing van pic.twitter.com/t84ND9UKY0
— Joe 🇺🇦🏳️🌈 💉💉💉💉 (@LTSmash420) July 19, 2022
वायरल वीडियो में आपने देखा कि वैन (Van) के पिछले पहिये में से एक पहिए के नीचे सड़क (Road) के कुछ हिस्से उखड़ जाते हैं और पलक झपकते ही पूरी वैन सिंकहोल (Sinkhole) में गिर जाती है. न्यूयॉर्क अधिकारियों (New York Officers) के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Stunt Video: टैंकर के ऊपर स्टंट करना लड़के को पड़ा भारी, लेने के देने पड़ गए
ये भी पढ़ें: Watch: 20 हजार किलो चिप्स से भरे ट्रक में लगी आग, देखिए वायरल वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)