Watch: न बाथरूम न किचन, छज्जे जितना कमरा, किराया 1 लाख रुपये, देखें NY का ‘सबसे छोटा’ घर
Smallest Flat in New York: न्यूयॉर्क के ओमर लैबॉक ने सोशल मीडिया पर एक फ्लैट का वीडियो शेयर किया है. ओमर को जब इसका टूर कराया गया तो वो उसका आकार देखकर दंग रह गये.
![Watch: न बाथरूम न किचन, छज्जे जितना कमरा, किराया 1 लाख रुपये, देखें NY का ‘सबसे छोटा’ घर New York smallest apartment with no bathroom and kitchen watch video Watch: न बाथरूम न किचन, छज्जे जितना कमरा, किराया 1 लाख रुपये, देखें NY का ‘सबसे छोटा’ घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/37889e3514430f9505de971735e16f4e1709027941994208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: किराए पर रहने की बात की जाए तो हर कोई सोचता है कि अगर हम ज्यादा पैसे देंगे तो हमें उस हिसाब की सुविधाएं भी मिलेंगी लेकिन सोचिए कि अगर कोई आपको ये कहे कि आपको हर माह के 1 लाख किराए में सिर्फ एक छोटा सा कमरा दिया जाएगा वो भी बिना बाथरुम और किचन के तो आपको कैसा लगेगा. ऐसा ही एक वाकया हुआ जब न्यूयॉर्क के एक शख्स ने वहां के सबसे सस्ते किराए के रूम के बारे में लोगों को बताया.
एक कमरे का फ्लैट
न्यूयॉर्क के ओमर लैबॉक ने सोशल मीडिया पर एक फ्लैट का वीडियो शेयर किया है. ओमर को जब इसका टूर कराया गया तो वो उसका आकार देखकर दंग रह गये. न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में स्थित इस फ्लैट का किराया 1200 डॉलर यानी भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 1 लाख रुपये महीना है.ओमर ने वीडियो में बताया कि मैनहट्टन में आपको इससे सस्ता फ्लैट कहीं नहीं मिलेगा. वो फिर पूछते है कि बाथरूम कहां है? इसके बाद वो गैलरी से शेयर्ड बाथरूम दिखाते है, जो बेहद छोटा सा है.इस अपार्टमेंट में रसोई घर भी नहीं है, तो बिना खाए और बिना बाथरूम के इस फ्लैट में कोई कैसे रह सकता है
View this post on Instagram
लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 1 लाख 41 हजार लाइक्स मिल चुके है. अनेक लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.वीडियो शेयर किए जाने के बाद लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने कहा कि, कोई बाथरूम नहीं है तो अपार्टमेंट कैसे हुआ. दूसरे ने लिखा कि, मकान मालिकों को इन कमरों को अपार्टमेंट की कीमत पर बेचना बंद करना चाहिए.तीसरे ने लिखा कि, हमारे यहां इतनी जगह 80 डॉलर पर स्टोर के तौर पर मिलती है. एक अन्य ने कहा कि, ये कानूनी रूप से सही नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)