Trending News: हंस नहीं सकती इसलिए लोग मारते थे ताने, सफलता ऐसी मुस्कुराई कि अब ऑटोग्राफ लेने वालों की लगती है लाइन
Trending: न्यूजीलैंड की टायला क्लेमेंट को एक दुर्लभ बीमारी है. वह कभी हंस नहीं सकतीं. लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया, लेकिन अपनी मेहनत से आज वह इतनी मशहूर हैं कि लोग उनसे ऑटोग्राफ लेने आते हैं.
Trending News in Hindi: अगर सकारात्मक सोच, कुछ करने का जज्बा और मेहनत हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. इस बात को न्यूजीलैंड (New Zealand) की टायला क्लेमेंट (Tayla clement) ने भी सच साबित करके दिखाया है. टायला को एक दुर्लभ बीमारी है. वह कभी भी हंस नहीं सकतीं. बचपन से लेकर कुछ समय पहले तक भी लोग उनका खूब मजाक उड़ाते थे, लेकिन अपनी मेहनत (Hard Work) से आज वह इतनी मशहूर हो गईं हैं कि लोग उनसे ऑटोग्राफ लेने आते हैं.
बचपन से है दुर्लभ बीमारी
रिपोर्ट के मुताबिक, टायला क्लेमेंट की उम्र 24 साल है. जन्म से ही उन्हें मॉएबियस सिंड्रोम (Moebius Syndrome) की बीमारी है. डॉक्टरों के अनुसार, इससे पीड़ित इंसान कभी भी हंस (Laugh) नहीं सकता. इसके मरीज न अपनी आईब्रोज (Eyebrows) उठा पाते हैं और न ही आंखों (Eyes) की पुतलियों में ही कोई हरकत होती है. यह बीमारी 40 लाख लोगों में से किसी एक को ही होती है. इस बीमारी की वजह से ही टायला भी कभी हंस नहीं पातीं. लोग बचपन से ही उन्हें मनहूस कहते थे.
ये भी पढ़ें : Watch: कीचड़ में प्री-वेडिंग फोटोशूट, पोज देते-देते गिरा कपल, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
लोगों के तानों को बनाया हथियार
बचपन से ही मिलने वाले तानों से टायला को काफी मायूसी होती थी, लेकिन उन्होंने कुछ करने की ठानी. लोगों की परवाह किए बिना वह अपने लक्ष्य (Goal) की तरफ बढ़ने लगीं. धीरे-धीरे उनकी जिंदगी बदलने लगीं. अब टायला एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) हैं. टायला का इंस्टाग्राम पर taylaclement नाम से अकाउंट है. उन्हें 18 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें : Trending News : अकेलेपन से था परेशान, रोबोट को देखते ही हुआ प्यार, अब जल्द करेगा उससे शादी
खेल के मैदान में भी आगे
टायला एक अच्छी खिलाड़ी (Player) भी हैं. वह पैरालिंपिक (paralympics) में रिकॉर्ड बना चुकी हैं. इन्होंने 2018 में मेलबर्न (Melbourne) में हुई विक्टोरियन स्टेट चैंपियनशिप (Victorian State Championship) में शॉट पुट थ्रो में पहला नंबर हासिल किया था. इसके बाद 2019 में न्यूजीलैंड नेशनल चैंपियनशिप (New Zealand State Championship) में 8.28 मीटर की दूरी पर शॉट पुट थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.