बच्चा इंसान का हो या जानवर का दोनों को उससे बहुत अधिक प्यार होता है. वो उनके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. बच्चे ही मां-बाप के लिए सब कुछ होते हैं. वो उनको परेशानी में नहीं देख सकते. हल्की सी परेशानी आते ही माता-पिता दोनों घबरा जाते हैं. लेकिन मेक्सिको (Mexico) के रहने वाले यासिर मैशियस (Yasir Macias) और रोजलिया लोपेज (Rosalia Lopez) के साथ साल 2005 में जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, साल 2005 में उन्हें एक बच्चा हुआ. दोनों बच्चों को लेकर काफी खुश थे. लेकिन 15 दिसंबर 2005 को उनका बच्चा अस्पताल से ही चोरी हो गया. जो अब 16 साल बाद जाकर मिला है.


15 दिसंबर 2005 की रात को लोपेज आईएमएसएस हॉस्पिटल जनरल रीजनल में भर्ती थी. बच्चे के पैदा होने के बाद उन्हें कुछ दिन के लिए अस्पताल में रोका गया था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि अस्पताल में उनके साथ ऐसी घटना हो जाएगी, जिसका वो जीवनभर दुख मनाएंगी. दरअसल, अस्पताल में उस रात एक महिला फेक नर्स बनकर आ गई और उसने लोपेज से बच्चा ले लिया और उसे आराम करने के लिए कहा. तब वो आखिरी बार था जब कपल ने अपने बच्चे को देखा था.



लेकिन कहते है ना जो नसीब में होता है वो मिलता ही है. कपल को 16 साल बाद अपने बच्चे से मिलने का मौका मिला. लेकिन बच्चे को ढूंढना आसान नहीं था. उन्होंने बच्चे को ढूंढने के लिए प्रोफेशनल्स की मदद ली. पिछले साल सितंबर 2021 में जैलिस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज ने बच्चे की एक पुरानी फोटो के जरिए इन-डेप्थ फेशियल एनालिसिस का इस्तेमाल किया और अनुमान लगाया कि 16 साल बाद बच्चा कैसा दिखता होगा. ये टेस्ट काम किया और टीम ने बच्चे की एक तस्वीर तैयार कर ली. बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई. 1-2 महीने बीतने के बाद जांच टीम को तस्वीर से मिलता जुलता युवक मिला. टीम ने उसका और कपल का डीएनए मैच किया. दोनों का डीएनए 99.9 फीसदी मैच हो गया. 



डीएनए मैच होने के बाद ये प्रूफ हो गया कि वो किशोर महिला का ही बेटा है. इस टेस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. हालांकि जांचकर्मी अभी भी महिला चोर को ढूंढ रहे हैं. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें: 


दो हजार साल से लुभाती रही है 2/22/22 जैसी तारीखें, जानें क्या है इसका महत्व


गर्मागर्म खस्ता कचौड़ी लेने के लिए ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग पर ही रोक दी ट्रेन, फिर जो हुआ...