Doctor Save Life Viral Video: दुनियाभर में डॉक्टरों (Doctor) को धरती पर भगवान (God) का रूप समझा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई मौकों पर डॉक्टरों को इंसानों का जीवन बचाते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला डॉक्टर को बच्ची की मौत से जिंदगी की जंग को जीतते देखा जा रहा है. वीडियो देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.


वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी सचिन कौशिक ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें एक महिला डॉक्टर को अस्पताल ने पैदा हुए नवजात बच्ची की जान बचाते देखी जा रही हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्ची पैदा होने के बाद सांस नहीं ले रही थी, तब महिला डॉक्टर ने उसे लगभग 7 मिनट तक मुंह से सांस देकर उसकी जान बचाई.






डॉक्टर ने बचाई नवजात की जान


वीडियो को शेयर करने के साथ ही सचिन कौशिक ने जानकारी दी की वीडियो में दिख रही महिला डॉक्टर सुलेखा चौधरी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'डॉक्टर सुलेखा चौधरी, पीडियाट्रीसियन, CHC, आगरा. बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी. बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, लेकिन जब उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन' दिया, बच्ची में सांस आ गई.'


वायरल हुआ वीडियो


अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रही इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सांस नहीं आने पर महिला डॉक्टर (Lady Doctor) लगातार उस बच्ची को मुंह से मुंह लगाकर सांस देती दिख रही हैं. वह लगभग 7 मिनट तक ऐसा करती रही. जिसके बाद उस नवजात बच्ची की सांस आ गई, जिससे उसकी जान बच पाई. सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में यूजर्स बच्ची की जान बचा रही डॉक्टर की सराहना करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Video: पेट्रोल पंप पर स्कूटी काबू नहीं कर पायी युवती, सामने आए शख्स पर चढ़ा दी


Viral Video: लड़की के साथ गरबा करते कुत्ते का वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखिए