Viral Video: हाल में एक न्यूज एंकर को लाइव शो के दौरान स्ट्रोक (Stroke) आ गया, जिसके चलते उनकी जुबान को लड़खड़ाते देखा गया. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


वीडियो में एक न्यूज एंकर को न्यूज पढ़ते देखा जा रहा है, जिसका नाम जूली चिन बताया जा रहा है. खबरों के अनुसार लाइव टीवी शो के दौरान समाचार प्रस्तुत करते समय उन्होंने स्ट्रोक के लक्षणों का अनुभव किया. इसके बाद उनके सहयोगियों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया. जहां पर सही इलाज के बाद वह ठीक हो रही हैं.






एनबीसी के एक अधिकारी की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में न्यूज एंकर जूली चिन को नासा के हालिया लॉन्च के बारे में समाचार सुनाते देखा जा सकता है. हालांकि इस दौरान वह कई बार हकलाने लगती हैं. वह समझ जाती हैं कि उन्हें कुछ तो हो रहा है. ऐसे में वह दर्शकों से माफी मांगती हैं और तुरंत ही मौसम रिपोर्ट बताने के लिए अपने सहयोगी के पास जाती हैं.






फिलहाल इसके बाद उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जूली चिन (Julie Chin) ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर अपने हेल्थ अपडेट जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि अब वह स्ट्रोक से ठीक हो रही है और जल्द ही काम पर वापस आने की उम्मीद करती हैं.


इसे भी पढ़ेंः
आदमी के ऊपर से गुजर गई ट्रेन फिर भी बाल तक बांका नहीं हुआ, Video में देखिए कैसे


Video: कैंची से हार्नेट को दो टुकड़ो में काटते दिखा शख्स, स्किल के कायल हुए यूजर्स