Video: क्रिसमस पर आवारा कुत्तों के लिए सांता क्लॉज बना शख्स, खिलाया लजीज खाना
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक शख्स क्रिसमस के मौके पर स्ट्रीट डॉग्स को लजीज खाना खिलाते नजर आ रहा है.
![Video: क्रिसमस पर आवारा कुत्तों के लिए सांता क्लॉज बना शख्स, खिलाया लजीज खाना Niall Harbison cooks lavish meal for street dogs in Thailand for Christmas Video: क्रिसमस पर आवारा कुत्तों के लिए सांता क्लॉज बना शख्स, खिलाया लजीज खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/97b57bcd920612071e387065777dc7421672046414747212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Viral Video: दया इंसान के अंदर छुपा एक ऐसा गुण है जिससे इस दुनिया को बदला जा सकता है. फिलहाल इन दिनों दयालु इंसान दुनिया में बहुत कम देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक दयालु शख्स को देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं. वायरल हो रही एक वीडियो में एक शख्स को सड़क पर आवारा फिरने वाले कुत्तों के लिए लजीज व्यंजन बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई खुश नजर आ रहा है.
बीते दिन दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही खुशी के साथ मनाया गया है. वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स क्रिसमस से पहले थाईलैंड में क्रिसमस पर स्ट्रीट डॉग्स के लिए सांता बनकर आया. वीडियो में शख्स को सांता की टोपी पहने देखा जा रहा है, जो की आवारा कुत्तों को लजीज खाना ऑफर करते देखा जा रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
View this post on Instagram
स्ट्रीट डॉग्स को खिलाया खाना
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर Niall Harbison ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में थाईलैंड में आवारा कुत्तों के लिए भरपेट खाना बनाते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए वह डॉग्स को प्यारे-प्यारे खिलौने बांटते नजर आए हैं. वह कुत्तों का खाना बनाने के लिए सुबह 4.30 बजे उठ गए थे.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
वीडियो को सोशल मीडिया पर देख यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स शख्स के इस नेक काम की जमकर सराहना कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो में खाना पाकर कुत्तों की खुशी साफ दिखाई दे रही थी. वहीं वीडियो को देख यूजर्स नियाल को स्ट्रीट डॉग्स को इतना शानदार क्रिसमस गिफ्ट करने के लिए धन्यवाद देते नजर आए.
यह भी पढ़ेंः Video: सड़क किनारे फुटपाथ पर ही लेटकर अंग्रेजी में किताब पढ़ रहा था बुजुर्ग शख्स...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)