इस शख्स की हर भविष्यवाणी हुई है सच, अब 2025 में तीसरे विश्व युद्ध का कर दिया दावा
Nicolas Aujula World War 3 Prediction: नए साल पर एक शख्स ने की भविष्यवाणी,कहा- 2025 में होगा वर्ल्ड वॉर 3. अबतक सच साबित हुई है इस शख्स की हर भविष्यवाणी.
Nicolas Aujula World War 3 Prediction: अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि उनकी किस्मत में क्या लिखा है. बहुत से लोग अपने भविष्य को जानने के लिए भविष्यवक्ताओं के पास जाते हैं. यानी ऐसे लोग जो भविष्य बताने का दावा करते हैं. दुनिया भर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो भविष्यवाणी करते हैं जिन्होंने बहुत सी घटनाओं के बारे में पहले ही बता दिया होता है.
चलिए आज हम आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने साल 2025 में वर्ल्ड वॉर 3 होने का दावा किया है. अक्सर लोग इस तरह की भविष्यवाणी करते रहते हैं लेकिन इस शख्स की यह भविष्यवाणी महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती है. क्योंकि इस शख्स ने अब तक जितनी भी भविष्यवाणी की हैं. वह सब सच साबित हुईं हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यह भविष्यवाणी.
निकोलस औजुला ने कहा 2025 में होगा वर्ल्ड वॉर 3
साल 2024 गुजर चुका है और 2025 का पहला दिन भी गुजर चुका है. आज 2 जनवरी है साल का दूसरा दिन है. लोग हर नए साल की तरह इस साल भी बहुत कुछ करने की सोच रहे हैं. बहुत कुछ पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी बीच बहुत से आम लोगों को मायूस करने वाली खबर भी सामने आ गई है. लंदन के हिप्नोथैरेपिस्ट ने साल 2025 को लेकर कॉफी खतरनाक भविष्यवाणी कर दी है. हिप्नोथैरेपिस्ट निकोलस औजुला ने माइकल दावा किया है कि साल 2025 में वर्ल्ड वॉर 3 होगा.
यह भी पढ़ें: छत से कूद बैल ने कर लिया सुसाइड? यूजर्स बोले कयामत आने वाली है, सामने आया खौफनाक वीडियो
निकोलस औजुला ने इस भविष्यवाणी को लेकर बात करते हुए बताया कि यह एक ऐसा साल होगा जहां लोगों के अंदर दया की भावना नहीं होगी. लोग धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर एक दूसरे से नफरत करेंगे और उन्हें मारते हुए नजर आएंगे. बुराई और हिंसा से इस धरती पर काफी कहर मच जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल बहुत ज्यादा बारिश होगी. कई जगहों पर बाढ़ आएगी और समुद्र का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: पक्का कलयुग है! शमशान की राख पर रोटी सेकता दिखा शख्स, वायरल वीडियो देख पकड़ लेगें माथा
अब तक सच हुईं यह भविष्यवाणी
निकोलस औजुला ने बताया कि जब वह 17 साल के थे तभी उनके सपने में कोई आता था और उन्हें आगे क्या होना इस बारे में बताता था. वह अपनी सभी भविष्यवाणी इसी आधार पर करते हैं. अब तक अगर बात की जाए तो अमेरिका के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन, राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, पेरिस के नोट्रे डेम में आग और कोविड-19 जैसी निकोलस औजुला की भविष्यवाणियां सच साबित हुईं हैं.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास की हदें पार! 11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ाई, सोशल मीडिया पर मचा तहलका