Nigerian Fights In Punjab Video: कोई भी जब रोड पर गाड़ी चलाता है. तो उसके लिए उसे कुछ नियम कायदों का पालन करना जरूरी होता है. वरना उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. यह रूल मोटर वाहन अधिनियम के तहत बनाए गए होते हैं. जिनका पालन न करने पर चालान के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान होता है. तो इसके साथ ही कुछ रूल ऐसे भी होते हैं. या कहिए कुछ बातें ऐसी होती हैं.
जो अगर बताई भी ना गई हों. तब भी लोगों को पता होनी चाहिए. अगर आप इन्हें एक तरह से अनरिटन लाॅ कह सकते हैं. यानी जो कहीं लिखा नहीं होता लेकिन इनका पालन करें तो बेहतर रहता है. होता है सड़क पर बेवजह ना भिड़ना. पंजाब में दो अफ्रीकी मूल के युवक एक ट्रक चालक से भिड़ गए. और उसे पीटने लगे. उसके बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पंजाब में ट्रक चालक से भिड़े दो नाईजीरियन
वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. जहां कुछ लोग मिलकर दो युवकों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की पूरी कहानी दरअसल यह है कि पंजाब के मोहाली में सिटी सेंटर रोड पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दो युवक कार लेकर आ रहे थे और ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए.
इसके बाद इन युवकों ने ट्रक ड्राइवर पर अटैक कर दिया. फिर क्या था भीड़ जमा हुई और भीड़ मिलकर अफ्रीकी मूल के लोगों को पीटने लगी. भीड़ में से ही किसी ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2.67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' वैसे देखें तो उन्हें पुलिस को कॉल करना चाहिए था.'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह तो बिल्कुल गलत है अकेले देखकर सब लोग मारने लग गए.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' अफ्रीकी लोगों को नियमों के बारे में पता होना चाहिए तब गाड़ी चलानी चाहिए अगर आपने गलती की है तो फिर आप माफी मांग ले.'
यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में कंडोम और एंटी सेक्स बेड के बाद अब टिंडर को लेकर खुलासा, एथलीट का पोस्ट वायरल