नई दिल्लीः दुनियाभर कोरोना वायरस के कारण खेलों पर रोक लगी है. जिसके बाद धीरे-धीरे कुछ जगहों पर खेलों की शुरुआत हो गई है. इसी बीच स्पोर्ट्स ब्रांड से पहचानी जाने वाली Nike ने हाल ही में एक वीडियो एड सोशल मीडिया पर रिलीज किया था. जिसने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा दी है. इसे अभी तक अकेले यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नाइक के इस वीडियो एड में खेल के प्रति भावना को दर्शाया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने पसंद किया है.


पोर्टलैंड की एजेंसी बनाया एड


Nike के नए एड ने अपने ही सारे पुराने एड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Nike को हमेशा की तरह अपने क्रिएटिव और सबसे अलग एड के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में Nike का यह एड 'यू कांट स्टॉप अस' को क्रिएटीव एजेंसी Wieden+Kennedy पोर्टलैंड ने बनाया है. डैन विडेन और डेविड कैनेडी इस क्रिएटीव एजेंसी के ओनर हैं. सोशल मीडिया पर इस क्रिएटिव एड की काफी लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं.





यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 

खबर लिखे जाने तक Nike के नए एड को ट्विटर पर 31.5 मीलियन लोग देख चुके हैं. वहीं दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. यूट्यूब पर Nike के ऑफिशियल अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. जहां इसे अभी तक 3,11,54,042 लोग देख चुके हैं. ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही लिखा है 'हम जो भी साथ में करते हैं, इसे कोई भी नहीं रोक सकता.'


Nike का विज्ञापन 'You can't Stop Us' एक प्रकार का संदेश वीडियो है. इस 1 मिनट 30 सेकेंड के वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की झलक भी देखने को मिलती है. इस वीडियो को काफी सूझबूझ के साथ एडिट कर बनाया गया है. इस वीडियो में लेब्रोन जेम्स, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सेरेना विलियम्स, कॉलिन कैपरनिक जैसे खिलाड़ी भी नजर रहे हैं.


यहां देखें यूट्यूब वीडियोः



इसे भी देखेंः
राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अब तक न्यौता नहीं- सूत्र


राजस्थान: अशोक गहलोत बोले- अगर आलाकमान बागियों को माफ करता है तो मैं भी उन्हें गले लगा लूंगा