Ice Bath Viral Video: कश्मीर की वादियों में हो रही बर्फबारी के बाद देश के उत्तरी इलाके में ठंड की लहर तेज हो गई है. इन सभी के बीच लोगों को सबसे बड़ी समस्या नहाने में आ रही है. जहां कई लोग ठंडे पानी को गर्म करने के अलग-अलग जुगाड़ लगाते देखे जा रहे हैं. वहीं कुछ को ठंड के दिनों में पानी से ही दूरी बनाते देखा जा रहा है. फिलहाल इन सभी के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके कारनामे देख हर कोई दंग रह गया है.


दरअसल हमारे देश में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस की ठंड ही कुछ लोगों को पानी से दूरी बनाने के लिए मजबूर कर देती है. वहीं रूस का एक शहर अपने बर्फीली तापमान के लिए जाना जाता है. जहां पर माइनस 50 डिग्री की ठंड में भी लोगों को जम चुकी झीलों में उतर कर नहाते देखा जाता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम निकोलाई बताया जा रहा है. जो की अपने दिन की शुरुआत आइस बाथ से करते हैं. जिसके कारण वह 60 वर्ष की उम्र में शारीरिक रूप से मजबूत हैं और कभी बीमार नहीं पड़ते हैं.



जमी झील को खोदकर नहा रहा शख्स


जानकारी के अनुसार पूर्वी साइबेरिया में लेना नदी पर याकूत्स्क​ एक रूसी बंदरगाह शहर है. जिसे धरती पर सबसे ठंडे शहरों का खिताब मिला हुआ है. यहां ठंड के दिनों में अमूमन माइनस 50 से 70 डिग्री तक पारा गिर जाता है. ऐसे में यहां एक शख्स को बर्फ से जम चुकी झील को खोदकर उसमें नहाते देख सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान होते देखा जा रहा है. फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को ठंड में नहाने के लिए जोश से भर दिया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है.


यूजर्स हुए हैरान


यूट्यूब पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से देखा जा रहा है. जिसमें एक शख्स को याकूत्स्क में माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में जम चुकी झील में उतर कर नहाते देखा जा रहा है. इस दौरान झील के पानी को जमते भी देखा जा सकता है. वहीं यह शख्स इंसान को जमा देने वाली ठंड में बर्फीले पानी में डुबकी लगाते नजर आ रहा है. फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है.


यह भी पढ़ेंः Video: साधु ने अंजान लंगूर को दिया खाने को खाना और पीने को पानी,