Watch: स्पीच देते वक्त NSDL की MD ने जब स्टाफ से मांगा पानी...तो ग्लास लेकर पहुंच गईं वित्त मंत्री
Nirmala Sitharaman Video: मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान NSDL की MD पद्मजा चुंडुरु (Padmaja Chunduru) स्पीच दे रहीं थीं. इसी दौरान उन्होंने जब स्टाफ से पानी मांगा तो वित्त मंत्री ग्लास लेकर पहुंच गईं
Nirmala Sitharaman Offering Water To NSDL MD: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की प्रबंध निदेशक को पानी देते हुई दिख रहीं हैं. दरअसल मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान NSDL की मैनेजिंग डायरेक्टर पद्मजा चुंडुरु (Padmaja Chunduru) स्पीच दे रहीं थीं. इसी दौरान उनका गला सूखने लगा तो उन्होंने स्टाफ से पानी की डिमांड की. थोड़ी देर में केंद्रीय वित्त मंत्री अपनी सीट से उठकर उन्हें पानी देती हुईं दिखती हैं.
स्टाफ से पानी मांग तो ग्लास लेकर पहुंच गई वित्त मंत्री
ये वीडियो शनिवार को एनएसडीएल (NSDL) की रजत जयंती मनाने के लिए मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम का है. वायरल वीडियो में NSDL की मैनेजिंग डायरेक्टर चुंडुरु को बीच-बीच में पानी के लिए रुकते और इशारा करते हुए देखा जा सकता है. थो़ड़ी ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंच पर चलती हुई पहुंच जाती हैं और उन्हें ग्लास के साथ पानी की बोतल देती हैं. वित्त मंत्री के अचानक मंच पर पहुंचने और पानी देने के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर चुंडरु काफी अभिभूत हो जाती हैं और इसके लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद देती हैं. दर्शक ताली बजाकर वित्त मंत्री के व्यवहार की काफी सराहना करते हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी वित्त मंत्री की काफी तारीफ की है.
This graceful gesture by FM Smt. @nsitharaman ji reflects her large heartedness, humility and core values.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 8, 2022
A heart warming video on the internet today. pic.twitter.com/isyfx98Ve8
वित्त मंत्री के व्यवहार की सराहना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों के लिए NSDL के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम 'मार्केट का एकलव्य' का शुभारंभ किया. "मार्केट का एकलव्य' के माध्यम से आप ऐसे कई लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे जिन्हें वित्तीय साक्षरता की जरुरत है. बहरहाल सोशल मीडिया पर लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के व्यवहार को सराह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: कुएं में फंस गया था कोबरा, शख्स ने जान की बाजी लगाकर सांप को बचाया