Trending News: ये है दुनिया का सबसे बड़ा No Mans Land, इस पर न किसी देश का दावा न ही इंसान जताता है हक
Viral News: जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए भी दो देश भिड़ जाते हैं, सगे भाई भिड़ जाते हैं, लेकिन धरती पर 2060 वर्ग किलोमीटर जमीन का टुकड़ा ऐसा भी है, जिस पर कोई भी अपना मालिकाना हक नहीं जताता.
No Mans Land: जमीन (Lands) के लिए आपने दो देशों (Countries), सगे भाइयों और यहां तक की बाप-बेटे के बीच में भी झगड़ा होते देखा होगा. कई-कई साल तक केस चलते देखा होगा. ये झगड़े कई बार जमीन के छोटे-छोटे टुकड़ों के लिए भी हो जाते हैं. झगड़े तब होते हैं जब दोनों पक्षों में से कोई भी उक्त जमीन पर अपना कब्जा नहीं छोड़ना चाहता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर 2060 वर्ग किलोमीटर जमीन का टुकड़ा ऐसा भी है, जिस पर कोई भी देश (Country), संगठन (Organization) या इंसान (People) अपना दावा नहीं करता. यह जगह अफ्रीका (Africa) में दो देशों के बीच है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.
आजतक किसी ने नहीं मांगा हक
रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र और सुडान की सीमा पर 2060 वर्ग किलोमीटर जमीन है. इस इलाके को बीर तविल (Bir Tawil No) के नाम से जाना जाता है, लेकिन इस एरिया पर किसी का हक नहीं है. न ही सुडान इसे अपना मानता है और न ही मिस्र इस पर अपना हक जताता है. यही नहीं दुनिया का कोई भी देश इस जमीन पर कब्जा नहीं लेना चाहता. 1899 में ग्रेट ब्रिटेन ने सुडान और मिस्र की सीमाओं का निर्धारण किया था, लेकिन तब भी दोनों ही देशों में से किसी ने इस जमीन पर अपना हक नहीं जताया और न ही अधिकार मांगा. इस वजह से इस हिस्से को तब से ही नो मैन्स लैंड (No Mans Land) के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें : Watch : रेस्टोरेंट में खड़ा था ग्राहक, पीछे से आया भैंसा और उठाकर पटक दिया, वीडियो देख चौंक रहे सब
ये है वजह
कई लोग ये जानना चाहते हैं कि बीर तविल इलाका इतना सुनसान और लावरिस क्यों हैं. दरअसल यह जमीन रेड सी (Red Sea) के पास स्थित है और यहां सिर्फ रेगिस्तान (Desert) है. यहां न पानी है और न ही पेड़-पौधे हैं. पूरा एरिया सूखा हुआ है और हमेशा यहां गर्म हवाएं चलती हैं. गर्म हवाओं की वजह से यहां किसी का लंबे समय तक रहना संभव ही नहीं है. यही वजह है कि कोई भी यहां अपना दावा नहीं करता.
ये भी पढ़ें : Watch : लड़की को गले लगा करने वाला था प्यार का इजहार, लेकिन 'बनवाटी जुल्फों' में 'उलझा' दिल और हुआ ये...
कुछ लोग इसे बना चुके हैं अपना राज्य
हालांकि समय-समय पर अलग-अलग देशों के लोग यहां जाकर अपना राज्य बसाने का दावा करते रहते हैं. 2014 में अमेरिका (America) के एक शख्स ने अपना अलग झंडा बनाकर यहां लगाते हुए इसे अपना देश बताया. इसके बाद 2017 में भारत के सुयश दीक्षित ने अपना झंडा लगाकर इसे ‘किंगडम ऑफ दीक्षित’ घोषित कर दिया था. हालांकि यह दावा सोशल मीडिया तक ही सीमित है.