भारत को जुगाड़ु देश यूं ही नहीं कहा जाता है. यहां एक से बढ़कर एक लोग हैं, जो अपना काम बनाने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेते हैं. भारत में ज्यादातर काम जुगाड़ से ही हो जाते हैं. वैसे तो ऐसे कई जुगाड़ हैं जिसे रोजाना अपने घर में ही देखते हैं, लेकिन अभी जो जुगाड़ का एक वीडियो सामने आया है उसे देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी. हालांकि, कभी-कभी जुगाड़ की कोशिश बेकार चली जाती है और लोगों में केवल मजाक बन कर रह जाता है. ऐसा ही एक फनी वीडियो सामने आया है.


एक शख्स ट्रेन में ट्रेवल कर रहा है,लेकिन उसे कहीं सीट नहीं मिलती है लेकिन सीट के लिए वह अपना जुगाड़ लगा लेता है और बड़े मजे से उसपर बैठने की कोशिश करता है. लेकिन बेचारे के साथ जो होता है उसे देखने के लिए आपको वीडियो देखना होगा. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दो साइड बर्थ के बीच एक चादर को बांध देता है और उसमें सोने के लिए चढ़ता है. जैसे ही वो चढ़कर बैठने की कोशिश करता है, तभी चादर एक सीट से खुल जाती है और शख्स धड़ाम से नीचे गिर जाता है और वहीं ट्रेन में सबके सामने हंसी का पात्र बन जाता है.






इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इतना भी जुगाड़ ठीक नहीं है भाई. वीडियो को बेहद ही फनी तरीके से एडिट भी किया गया है. जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स इसे देखकर फनी-फनी रिएक्शन दे रहे हैं. ये वीडियो देखकर आप समझ ही गए होंगे भारत में कितने तेजस्वी लोग हैं जो कुछ भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें -


बच्चे ने निकाला कपड़े फोल्ड करने का अनोखा जुगाड़, हैरान कर देगा वीडियो


जान बचाने के लिए सांप की पीठ पर सवार हुए चूहे और मेंढक, हैरान कर देगा वीडियो