इंग्लैंड की राजधानी लंदन में लोगों ने भयंकर ठंड होने के बावजूद अपनी ट्राउजर उतार कर सफर किया. 12 जनवरी को लंदन में नो ट्राउजर डे मनाया गया जिसमें लोगों ने भयानक ठंड का सामना करते हुए सब-वे में सफर किया. इसके पीछे का मकसद था एनुअल नो ट्राउजर्स ट्यूब डे का जश्न मनाना. लोगों ने जिस्म पर केवल सूट और शर्ट पहनकर अंडरवियर में सफर किया. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे का साहस बढ़ाने के लिए अभिवादन भी किया.
लंदन में बगैर पतलूट चड्डी में निकले लोग
लंदन के वाटरलू स्टेशन पर उस वक्त लोगों ने एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देखा जब लोग रंगीन अंडरवियर पहने मेट्रो में पहुंचे. पहनने के लिए पेंट ना होने की वजह से लोगों ने खुद को सहज दिखाने के लिए रंगीन अंडरवियर का सहारा लिया. हद तो तब हो गई जब लोगों ने ट्रेंच कोट और फैंसी मफलर के साथ अंडरवियर पहने सफर किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोग्राम की शुरुआत सन 2002 में सात लोगों ने मिलकर की थी. लेकिन अब ये चलन पूरी दुनिया में फैल चुका है. इस साल लंदन में चल रहे इस प्रोग्राम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया है.
क्या है नो ट्राउजर्स डे
यह प्रोग्राम हर साल इम्प्रोव एवरीवेयर आयोजित कराता है, जो न्यूयॉर्क शहर का एक मजेदार और लोगों को हंसाने वाला ग्रुप है. इस ग्रुप का नारा है " वी कॉज सीन्स" यह ग्रुप पब्लिक प्लेस पर बड़े-बड़े प्रैंक करने के लिए जाना जाता है. पहला नो ट्राउजर डे न्यूयॉर्क में 2002 में शुरू किया गया था. इस साल केवल 7 लोगों ने ही भाग लिया था, लेकिन 2006 आते आते इस प्रोग्राम से 150 लोग जुड़ गए. अब यह प्रोग्राम जब भी आयोजित होता है, बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेते हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यूजर्स ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसके बाद यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स का बाढ़ ला दी है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा...ये क्या नया ट्रेंड ले आए भाई. एक और यूजर ने लिखा...भाई गर्मी में भी आयोजित कर सकते थे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....अच्छा है ये ट्रैंड उन इलाकों में नहीं है जहां माइनस में पारा जाता है, वरना लोग वहां भी ऐसा करने से नहीं चूकते.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल