Nobody will remember इस खबर में क्या है, But people will remember दिस हेडिंग
Nobody will remember: सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा 'Nobody Will Remember' ट्रेंड. कहां से शुरूआत हुई इस 'Nobody Will Remember' ट्रेंड की. तो चलिए आपको बताते हैं.
Nobody will remember: सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है. यहां कब कौन सी चीज ट्रेंड करने लग जाए आप नहीं जानते. कई बार तो आप यही सोचते रह जाते हैं. आखिर इस चीज में ऐसा क्या था. जो यह ट्रेंड करने लगी. सोशल मीडिया पर अगर आप इन दिनों देखेंगे तो 'Nobody Will Remember' नाम का एक ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है.
अगर आप 'Nobody Will Remember' टाइप करते हैं. तो आपको इससे जुड़ी कई पोस्ट देखने को मिल जाएंगी. आपका दिमाग इस ट्रेंड को देखने के बाद यह सोचने को मजबूर हो जाएगा आखिर यह क्या चीज है. क्यों हो रहा है यह ट्रेंड और कहां से शुरूआत हुई इस 'Nobody Will Remember' ट्रेंड की. तो चलिए आपको बताते हैं.
सोशल मीडिया पर छाया Nobody will rember ट्रेंड
अगर आप अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोलते हैं तो आपको 'Nobody Will Remember' के नाम से ढेरों पोस्ट मिल जाएंगी. इतना ही नहीं इस ट्रेंड में अब बहुत से जाने-माने लोग कंपनियां और फ्रेंचाइजी भी उतर आईं हैं. भारत की जानी-मानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इस ट्रेंड में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के आधिकारिक अकाउंट @RCBTweets से एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है-
nobody will remember: - your salary
- how “busy you were”
- how many hours you worked
people will remember:
इसके नीचे विराट कोहली की पार्टी करते हुए वीडियो जिसमें वह एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गजों के साथ नजर आ रहे हैं.
nobody will remember:
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) August 22, 2024
- your salary
- how “busy you were”
- how many hours you worked
people will remember: pic.twitter.com/FzzAeyNv4Y
तो इसके साथ ही इस ट्रेंड में दिल्ली पुलिस भी कहां पीछे रहने वाली थी. दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल @DelhiPolice से ट्वीट करते हुए लिखा है
Nobody will remember:
-what car/bike you drive
-your top speed
-how 'heavy driver' you are
People will remember:
Left indicator dekar, right turn le liya
Nobody will remember:
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2024
-what car/bike you drive
-your top speed
-how 'heavy driver' you are
People will remember:
Left indicator dekar, right turn le liya
Nobody will remember के नाम से यह सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
साल 2022 में हुई शुरूआत
'Nobody Will Remember' ट्रेंड की शुरूआत बताई जा रही है साल 2022. तो पहली बार स्ट्रैंड को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट सामने आया था. इसके बाद से लोगों ने इसे लेकर पोस्ट करने शुरू कर दिये. धीमे-धीमे इस ट्रेंड ना याद रखने वाली चीजों की लिस्ट बदलती गई है. लेकिन कोई याद नहीं रखेगा 'Nobody Will Remember' यह लाइन जैसी की तैसी बनी रही. अभी आप देखेंगे तो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ट्रेंड को लेकर रोज नए पोस्ट मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: रेलवे को हर साल 8 लाख रुपये देकर ट्रेन को ही बना लिया अपना घर, युवक की खूब हो रही है चर्चा