अस्पताल कर्मियों और डॉक्टरों के साथ हिंसा को लेकर पूरा देश चिंतित है. इसे लेकर कई बार डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन भी किया. लेकिन इस तरह के मामले हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब ताजा मामला नोएडा के जेपी अस्पताल से आया है, जहां दबंगों ने ना सिर्फ सुरक्षा गार्ड को पटक-पटक कर मारा, बल्कि महिला अस्पताल कर्मी को भी फेंक दिया. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नोएडा सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के जेपी अस्पताल में 17 सितंबर को दो दबंगों ने एक सुरक्षा गार्ड और एक अस्पताल कर्मी के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि यह सब कुछ सिर्फ एक कहासुनी से शुरू हुआ था.
गार्ड ने मना किया तो पीट दिया
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दबंग अस्पताल की लिफ्ट में जाना चाह रहे थे. लेकिन किसी कारण की वजह से सुरक्षाकर्मी ने उन्हें लिफ्ट में जाने से मना कर दिया. इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई फिर दबंगों ने सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया. इसके बाद बीच बचाव करने आई महिला को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा. दबंगों ने महिला को इतनी जोर से धक्का दिया कि वह दूर जा गिरी.
और भी लोग आए बीच-बचाव में
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दबंग, गार्ड और महिलाकर्मी को पीट रहे थे तब अस्पताल में मौजूद दूसरे लोग तमाशा देख रहे हैं. हालांकि, कुछ देर बाद एक व्यक्ति और एक बुजुर्ग दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए आगे आए. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो की वजह से गुस्से में हैं और यूपी पुलिस को टैग कर दबंगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किस देश की महिलाएं पैदा करती हैं सबसे ज्यादा बच्चे? लिस्ट में अपना एक पड़ोसी भी