Noida की सड़कों पर फैलाई अश्लीलता, पुलिस ने Reels बनाने वाली दोनों लड़कियों को किया गिरफ्तार
पहले दिल्ली मेट्रो और फिर बीच सड़क पर रील बनाने वाली लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बीच सड़क पर अभद्र व्यवहार करने पर 80 हजार का चालान भी काटा था.
Delhi Metro Viral Girls Arrested: पहले दिल्ली मेट्रो और फिर बीच सड़क पर रील बनाने वाली लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर 80 हजार रुपये का चालान भी काटा था, जिसके बाद लड़कियों ने कहा था कि उनके पास चालान भरने के पैसे नहीं हैं.
वायरल हो रही इन लड़कियों का नाम प्रीति मौर्या और विनीता है. स्कूटी चलाने वाले लड़के का नाम पीयूष है. लड़कियों ने पहले दिल्ली मेट्रो में रील बनाया और फिर नोएडा की सड़कों पर भी बाइक पर स्टंटबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने उनका 80 हजार रुपये का चालान काट दिया. साथ ही एक लड़का और दोनों लड़कियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया.
Big Breaking :
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 28, 2024
दिल्ली मेट्रो से लेकर नोएडा की सड़कों पर अश्लीलता फैलाने वाले विनीता, प्रीति और पीयूष गिरफ्तार हुए। पुलिस ने IPC सेक्शन– 279, 290, 294, 336, 337 में FIR दर्ज की। इनकी स्कूटी का पहले ही करीब 80K का चालान कट चुका है। #Noida #Up https://t.co/bbg1LPfLJX pic.twitter.com/05w8EGPSSC
चालान भरने को लेकर कही ये बात
आज तक को दिए इंटरव्यू में लड़कियों ने कहा कि रील वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और FIR दर्ज करने की बात कही. लड़कियों ने कहा कि हमारे पास देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. मैं सबसे माफी मांगती हूं. प्लीज मेरा चालान कम कर दीजिए. हमारा मक़सद लोगों को परेशान करना नहीं था. लोग कह रहे हैं कि हमारा मेट्रो वाला रील अश्लील है, लेकिन हम दोनों दोस्तों ने खुशी से ये वीडियो बनाया था.
प्रीति और विनीता ने माफ़ी मांगते हुए कहा, "अगर लोगों को हमारे वीडियो से बुरा लगा है तो हम ऐसी वीडियो अब नहीं बनाएंगे. हम वैसे ही वीडियो बनाएंगे जैसे लोगों को अच्छे लगते हैं. हमें प्यार करिए और सपोर्ट करिए."
ये भी पढ़ें-
Viral Video: हो-हल्ला और हूटिंग, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर महिला पर लड़कों ने उड़ेला पानी