रक्षाबंधन पर नोएडा पुलिस का महिलाओं को तोहफा, नहीं कटेंगे चालान, बांटे जाएंगे मुफ्त हेलमेट
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष रक्षाबंधन के लिए एक अनूठी पहल की घोषणा की है. महिलाओं में यातायात जागरूकता बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत वे सोमवार को कोई चालान नहीं काटेंगे.
![रक्षाबंधन पर नोएडा पुलिस का महिलाओं को तोहफा, नहीं कटेंगे चालान, बांटे जाएंगे मुफ्त हेलमेट Noida Police will not issue challan to women on the occasion of Rakshabandhan रक्षाबंधन पर नोएडा पुलिस का महिलाओं को तोहफा, नहीं कटेंगे चालान, बांटे जाएंगे मुफ्त हेलमेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/77e00a908dec241a0a8626c2d62831bb1724066036443855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: देशभर में आज सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन को और खास बनाने के लिए नोएडा पुलिस ने आज अनोखी पहल की है. नोएडा पुलिस ने आज महिलाओं में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. पुलिस की तरफ से महिलाओं का सोमवार के दिन चालान नहीं काटा जाएगा. साथ ही उन्हें पुलिस टीम की तरफ से हेलमेट गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा.
रक्षाबंधन पर नो चालान डे, बांटे जा रहे मुफ्त हेलमेट
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष रक्षाबंधन के लिए एक अनूठी पहल की घोषणा की है. महिलाओं में यातायात जागरूकता बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत वे सोमवार को कोई चालान नहीं काटेंगे. इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को संभावित दंड की चिंता किए बिना अपने भाइयों के साथ त्योहार मनाने की अनुमति देना है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रक्षाबंधन पर " नो चालान डे " घोषित किया , पुलिस उपायुक्त (यातायात) यमुना प्रसाद की देखरेख में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन सवारों को हेलमेट वितरित किए.
शहर के अलग अलग चौराहों पर चलाया जा रहा अभियान
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यह पहल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग अलग चौराहों पर की गई. "रक्षाबंधन पर, महिलाएं अपने भाइयों और परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती हैं जिसके कारण उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इस सेवा को अमल में लाने की पहल की है.
1000 हेलमेट बांटने का रखा है लक्ष्य
पुलिस ने महिला परिवार के सदस्यों के साथ आने वाले लोगों को भी चालान जारी करने से छूट दी है. पुलिस उन महिलाओं को हेलमेट भी वितरित कर रही है जो हेलमेट नहीं पहन रही हैं" सोमवार को डीसीपी ने इस पहल में भाग लेने के लिए नोएडा सेक्टर 37 का दौरा किया. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रक्षा बंधन पर लोगों को लगभग 1,000 हेलमेट वितरित करने का लक्ष्य रखा है. वे शहर में यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में जागरूकता भी बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्टंटबाजों से तंग आकर बेंगलुरु में लोगों ने ये क्या कर डाला, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)