Video: नोएडा में कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर जमकर बवाल, रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो
Noida Viral News: हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह मामला कोतवाली 39 क्षेत्र का है. मामला पार्क लॉरिएट सोसाइटी सेक्टर-108 का है.
![Video: नोएडा में कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर जमकर बवाल, रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो noida society controversy over dog issue retired ias officer slapped woman watch viral video Video: नोएडा में कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर जमकर बवाल, रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/c02d03c8b984c52f7176039cc7e269c21698736320535208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Viral Video: नोएडा में कुत्तों के काटने के मामलों से लोग डरे और घबराए हुए हैं और लोगों और पेट ओनर के बीच होती नोकझोंक के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी से. इसमें लिफ्ट के अंदर कुत्ते को ले जाने को लेकर बवाल हुआ. कुत्ता मालकिन और एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर के बीच कहासनी के बाद नौबत हाथापाई पर आ गई. महिला ने आईएएस का फोन फेंका तो आईएएस ने महिला को थप्पड़ मारा है, जो सीसीटीवी में कैद है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह मामला कोतवाली 39 क्षेत्र का है. मामला पार्क लॉरिएट सोसाइटी सेक्टर-108 का है. जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने से रोका था. जब महिला लिफ्ट से बाहर नहीं निकली, तो आरपी गुप्ता ने विरोध किया. आईएएस अधिकारी ने महिला का वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला.
कुत्ता पालो... लेकिन खुद कुत्ता मत बनो
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) October 31, 2023
नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के लिए एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता पर एक अधेड़ महिला ने हमला बोल दिया दोनों के बीच में हाथापाई हुई...
महिला कुत्ते को सबसे लिफ्ट से ले जाना चाहती थी जिस बात से विवाद शुरू हुआ..
गलती किसकी… pic.twitter.com/l7ArEG8bgS
आईएएस अधिकारी गुस्से में महिला को जड़ा थप्पड़
इस पर महिला ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का फोन छीन कर लिफ्ट के बाहर फेंक दिया. आईएएस अधिकारी गुस्से में आ गए और महिला को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद महिला के पति ने भी आरपी गुप्ता के साथ हाथापाई की है. इस घटना की सूचना के बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस और एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी ली. इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है. दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें-
नहीं छोड़ा मोबाइल तो सड़क पर घसीटा, बीटेक स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, सामने आया गाजियाबाद कांड का VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)