Watch: पालतू कुत्ते को केदारनाथ ले जाने पर व्लॉगर को मिल रही धमकी, पीएम मोदी से मांगी मदद
Trending News: अपने कुत्ते को केदारनाथ मंदिर ले जाने वाले व्लॉगर को कई तरह की धमकियां मिल रही हैं. अब उसने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम से मदद की गुहार लगाई है.
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में व्लॉगिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है. इस दौरान कई ऐसे व्लॉगर सामने आए हैं. जो अपने पालतू जानवरों के साथ लंबी यात्रा पर जाते नजर आते हैं. वायरल वीडियो में एक व्लॉगर को अपने पालतू कुत्ते को केदारनाथ मंदिर ले जाते देखा जा रहा है. ये देख बहुत से लोग नाराज हो गए और अब उन पर बद्री-केदार मंदिर समिति ने कानूनी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई है.
कुत्ते को केदारनाथ मंदिर ले जाने वाले व्लॉगर का नाम रोहन त्यागी बताया जा रहा है. रोहन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि क्लिप के वायरल होने के कारण रोहन के खिलाफ यूजर्स में गुस्सा व्याप्त है, वहीं FIR दर्ज होने के बाद भी कुत्ते के मालिक रोहन और उनकी पत्नी हिमशी को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मिल रही धमकी
रोहन की वकील नेहा रस्तोगी के अनुसार, केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर में जानवरों को नहीं ले जाने के लिए कोई नियम जारी नहीं किया गया है, इसलिए दंपति के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अधिकारों का उल्लंघन है. नेहा ने यह भी बताया कि मामले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दंपति को धमकियां मिल रही हैं और वे मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: स्कूटी सवार युवक ने लगाया बचत का अनोखा जुगाड़, देखकर लोग हैरान